मोबाइल चार्जर लगाते समय करंट से महिला गंभीर
रिपोर्टर संजय सिंह
रसड़ा (बलिया) रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नसीपुर पकड़बोझा गांव में शुक्रवार की सुबह बिजली के बोर्ड में मोबाइल का चार्जर लगाते समय करंट से महिला बेचनी (30) पत्नी अवधेश सिंह नसीरपुर पकड़बोझा गंभीर रूप से घायल हो गई।
महिला को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसका उपचार चल रहा है। बेचनी देवी सुबह जैसे ही बोर्ड में चार्जर लगाने का प्रयास कर रही थी कि अचानक उसकी अंगुली नंगों तारों से स्पर्श कर गया और वह गंभीर रूप से झुलस गई।