स्पेस स्टेशन में 192 दिन बिताने के बाद चीन के तीन एस्ट्रोनॉट धरती पर वापस लौटे

Three Chinese astronauts returned to Earth after spending 192 days in the space station

बीजिंग। चीन के तीन एस्ट्रोनॉट तियांगोंग स्पेस स्टेशन में 192 दिन बिताने के बाद सोमवार को पृथ्वी पर वापस लौट आए हैं। शेनझोउ-18 चालक दल, छह महीने के स्पेस मिशन पर गया था।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीन की मानव अंतरिक्ष एजेंसी (सीएमएसए) के हवाले से बताया कि चालक दल के सभी सदस्य सुबह 2:15 बजे तक रिटर्न कैप्सूल से बाहर निकल आए थे।शेनझोउ-18 अंतरिक्ष यान के रिटर्न कैप्सूल ने उत्तरी चीन के आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में डोंगफेंग लैंडिंग साइट पर सुबह 1:24 बजे स्थानीय समयानुसार सफलतापूर्वक लैंड किया। इस यान में ये गुआंगफू, ली कांग और ली गुआंगसू सवार थे।सीएमएसए ने कहा कि 192 दिनों तक कक्षा में रहने के बाद तीनों अंतरिक्ष यात्री स्वस्थ हैं और उनका शेनझोउ-18 ह्यूमन मिशन भी सफल रहा है।शेनझोउ-18 मिशन के कमांडर ये गुआंगफू एक साल से अधिक समय तक स्पेस स्टेशन में रहने वाले पहली चीनी एस्ट्रेनॉट बन गए हैं। उन्होंने किसी चीनी अंतरिक्ष यात्री द्वारा कक्षा में ठहरने की सबसे लंबी अवधि के लिए एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।वह अक्टूबर 2021 से अप्रैल 2022 तक शेनझोउ-13 मिशन में चालक दल के सदस्य के रूप में भी काम कर चुका है।ये गुआंगफू ने कहा, “चीनी अंतरिक्ष यात्री लगातार मिशनों में अंतरिक्ष में गए हैं। मेरा मानना ​​है कि कक्षा में लंबी अवधि का रिकॉर्ड आने वाले समय में टूट जाएगा।”बता दें कि चीन ने 25 अप्रैल को शेनझोउ-18 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान को लॉन्च किया। मिशन के दौरान शेनझोउ-18 चालक दल ने माइक्रोग्रैविटी, स्पेस मैटेरियल साइंस, स्पेस लाइफ साइंस, स्पेस मेडिसिन और स्पेस टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दर्जनों प्रयोग किए।शेनझोउ-18 अंतरिक्ष यात्रियों ने दो बार अंतरिक्ष यान से बाहर की गतिविधियां भी की। मई में उनके पहले स्पेसवॉक ने चीनी अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा सबसे लंबे एकल स्पेसवॉक का नया रिकार्ड स्थापित किया।चीन साल 2025 में कई स्पेस प्रोग्राम चलाएगा। चीन की स्पेस एजेंसी (सीएमएसए) ने घोषणा की है कि अगले साल शेनझोउ-20 और शेनझोउ-21 क्रू मिशन और तियानझोउ-9 कार्गो क्राफ्ट को ऑर्बिट में सप्लाई के लिए लॉन्च किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button