Deoria news:तीन करोड रुपए से बदलेगी सड़कों की सूरत शासन से मिली मंजूरी
The face of roads will change at a cost of 3 crores, got approval from the government
बरहज/देवरिया।नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा
बीते कुछ समय पहले पालिका द्वारा निरिक्षण किया गया था।नगर में सड़क एवं नाली के दुर्दशा के, संबंध में नगर विकास आयुक्त लखनऊ से अपनी नगर की समस्या से अवगत कराया था, जिसपर नगर विकास अनुभाग ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना नगर के तहत पालिका के विकास के लिए तीन करोड़ रुपए की संस्तुति कर दिया है जिसमें नगर के रेलवे तिराहा होते हुए रेलवे स्टेशन तक एवं नगर के अन्य सड़के एवं नाली शामिल है
पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में रेलवे तिराहा से लेकर रेलवे स्टेशन तक जाने वाली डेढ़ किलोमीटर सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई थी जिसके लिए बीते वर्ष पहले रेलवे ने सड़क निर्माण कार्य करने के लिए पालिका को अनुमति दे दी थी लेकिन धन अभाव के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय विकास योजना के तहत शासन से मंजूरी मिल गई है जिसमें रेलवे स्टेशन से लेकर रेलवे तिराहा पटेल नगर नंदना वार्ड, पटेल नगर एवं तिवारी पुर सहित नगर की अन्य सड़के और नालीया शामिल हैं।