आजमगढ़:जब पब्लिक ने लगाया गुहार तब रेस्टोरेंट संचालक ताला बंद करके हुआ फरार
बिलरियागंज/आजमगढ़;स्थानीय नगर पालिका के नए चौक पर स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक अपने रेस्टोरेंट में उस समय ताला लगाकर फरार हो गया जब उसकी गलत विधियों को रोकने के लिये जनता बिलरियागंज थाने पर प्रार्थना पत्र लेकर पहुंच गई ।जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के नए चौक से पश्चिम महाराजगंज रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट के आड़ में अवैध धंधा होने की शिकायत मिल रही थी । इस बात से पास पड़ोस के लोग व मोहल्लेवासी काफी परेशान थे किंतु 2 जनवरी को मामला उस समय गर्म हो गया जब सुबह-सुबह उस रेस्टोरेंट में दो युवती पहुंची तबतक पड़ोस में रहने वाले अरुण सिंह ने होटल के सहयोगी से बात किया कि अपने मालिक से बात कराओ किंतु वह कुछ नहीं बोला और नहीं बात कराया इसके बाद अरुण सिंह उक्त युवतियों के बारे में जब उससे पूछताछ करना चालू किए तो कुछ ही देर बाद वह दोनों युवती वहां से निकलकर भाग गई और मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई मौके का फायदा उठाते हुए होटल का सहयोगी भी होटल में ताला मार कर फरार हो गया इसके बाद अरुण सिंह ने 112 नंबर पर डायल किया मौके पर पहुंची पुलिस अरुण सिंह और मुहल्ले वालों को थाने पर बुलाकर गई अरुण सिंह और मोहल्ले के कुछ लोग तो थाने पर पहुंचे किंतु होटल संचालक ताला बंद करके फरार हो गया समाचार लिखे जाने तक होटल संचालक का थाने पर कहीं अता पता नहीं था इस संबंध में थाना अध्यक्ष बिलरियागंज बसंत लाल का कहना था कि इस होटल की काफी शिकायत पहले से भी मिलती चली आ रही है अब इस तरह के होटल जो भी हैं वह भी बंद होंगे और यह होटल कभी भी नहीं खुलेगा अगर खुलेगा भी तो उसके साथ दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी । इस कार्रवाई से रेस्टोरेंट संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है खास तौर से उनके बीच जो रेस्टोरेंट के आड़ में नंबर दो का धंधा चलाकर मोटी रकम ऐठ रहे थे और समाज में बुराइयों को बढ़ावा दे रहै हैं ।