Azamgarh news:करंट लगने से राजगीर की मौत
Rajgir died of electrocution, Narasimha

नरसिंह
पवई/आजमगढ़:पवई थाना क्षेत्र के सुम्हाडीह गांव निवासी हंसराज बिंद (60) पुत्र सुखई बिंद की करंट लगने से मौत हो गई। हंसराज बिंद पिछले कई दिनों से पवई गांव में एक व्यक्ति के घर पर दीवार चुनाई का काम कर रहे थे। घटना शनिवार शाम करीब 3:00 बजे की है। जब वह दीवार चुनाई का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान वह शौच के लिए खेत में गए। जहां वह खुले तार की चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर उनके साथ में कार्य कर रहा उनका पुत्र मौके पर पहुंच गया । परिजनों द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । हंसराज पांच पुत्र व दो पुत्रियों के पिता थे। हंसराज की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में भी शोक की लहर है।


