साहब दबंगों ने चकमार्ग पर कर लिया है अतिक्रमण। बार बार कहने पर नहीं हो रही सुनवाई।
रिपोर्ट:अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख घोसी मऊ।
घोसी। घोसी तहसील के सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 96 जन शिकायते प्राप्त हुई। जिनमें से मात्र तीन का ही निस्तारण हो सका। अधिकांश मामलें भूमि पर अवैध कब्जों की रही। जिलाधिकारी ने इस पर प्रभावी कार्रवाई हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया।
घोसी के मदीना गाव के प्रधान मुक्खु ने शिकायत किया कि गाव स्थित चकमार्ग पर निर्माणगाव के ही दबंग किस्म के नरेंद्र, देवेंद्र, हरिनारायण, पूजन, विजेंद्र आदि ने रात में टीन सेड डाल कर अवैध कब्जा कर लिए है। इसको लेकर तहसील दिवस, जन सुनवाई पोर्टल पर पूर्व मे शिकायत कर चुका हूँ। टीम का गठन कर अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश हुआ। परंतु लेखपाल, राजस्व निरीक्षक अधिकारियों का बहाना कर नहीं जाते। भैरो पुर के सुभाष ने शिकायत किया कि गाव स्थित 266 एवं 267 सरकारी अभिलेख में नाली एवं चक मार्ग है। जिसपर गाव के ही केशव, राजेंद्र ने अवैध कब्जा कर लिया है। लोगों को परेशानी हो रही है। खत्रिपार की निर्मला ने शिकायत किया कि प्रार्थ प्रार्थनी को शौचालय मिला है। जिसका निर्माण करा चुकी है। जिसमे मात्र रू, 6 हजार ही मिला है। बाकी धन के लिए कई बार मांग किया गया, परंतु नहीं मिला। बाकी रुपयों को जल्द दिलाया जाय। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण हेतु एसडीएम आनंद कन्नौजिया को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने कहा कि सभी शिकायतों का अधिकारी, कर्मचारी मौके पर जाकर दोनों पक्षों की बात सुनकर साक्ष्य के आधार पर निस्तारण करे। सीमांकन, चक मार्ग, पोखरियो पर अतिक्रमण आदि में टीम का गठन कर कार्यवाही सुनिश्चित करे।
एसडीएम आनंद कन्नौजिया ने कहा कि राजस्व कर्मी उच्च अधिकारियों के यहाँ से, जन सुनवाई पोर्टल से, तहसील दिवस मे प्राप्त शिकायतों का मौके पर जाकर गुण दोष के आधार पर समय से निस्तारण करे। जिन मामलों में टीम का गठन है, उसमें संबंधित अधिकारी जरूर उपस्थिति रहे। पुलिस बल की जरूरत होने पर उनको साथ लेकर जाय।
इस अवसर पर एएसपी महेश सिंह अत्री, एसडीएम आनंद कन्नौजिया, अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार डा धर्मेंद्र पांडेय, सीओ दिनेश दत्त मिश्रा,नायब तहसीलदार रमाकांत, कोतवाल मनोज सिंह, बीडीओ दिवाकर सिंह, एसडीओ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, जे ई माजिद, ई ओ अनिल कुमार, मनीष सिंह,कानूनगो मतीन, रितेश सिंह, अरविंद पांडेय, आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थिति रहे।