जश्न-ए-तालीम कार्यक्रम के आयोजन में २००० विद्यार्थियों ने भाग लिया

2000 students participated in the Jashn-e-Taleem program

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी -भिवंडी में विद्यार्थियों की छमता, गुणवत्ता, प्रतिभा और रचनात्मकता कार्यों को बढ़ावा देने के लिये भिवंडी में आयोजित *जश्न-ए-तालीम* कार्यक्रम में २००० से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर कार्यक्रम भाग लिया। इस कार्यक्रम की जानकारी भिवंडी पुर्व विधान सभा के विधायक रईस शेख ने पत्रकारों को दी।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें देशभक्ति गीत गायन, चित्रकला, शब्द आरेखन (कैलिग्राफी), वकृत्व (भाषण), वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, मूकनाट्य, मेंहदी और रंगोली जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इन प्रतियोगिताओं में उर्दू, मराठी, हिंदी, तेलुगु और अंग्रेजी माध्यम की १७१ स्कूलों से कुल १९१३ विद्यार्थियों ने भाग लिया है, जबकि विज्ञान प्रदर्शनी में ३९ स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों के लिए ग़ज़ल गायन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। इसके अलावा, स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने वाली महिलाओं के लिए “नॉमिनेशन स्पर्धा” रखी गई है, जिसमें पहली छह चयनित महिलाओं में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विजेता को ५० हजार। रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के अबूझार खान, जिया उर रहमान अंसारी, डॉ. रिजवान अंसारी और फहीम अहमद मोमिन ने विशेष मेहनत की है। “जश्न-ए-तालीम” प्रतियोगिता विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने और आगे बढ़ने का एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रही है।

Related Articles

Back to top button