अभय राघव , मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अखंड हरी कीर्तन का हुआ आयोजन। 

 

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।

 

देवरिया, बरहज नगर में अभय राघव , मंदिर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया आश्रम के पीठाधीश्वर आजनेय दास जी महाराज द्वारा विधिवत पूजन कर हरि कीर्तन का शुभारंभ हुआ । पूजन संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य कृष्ण मुरारी तिवारी द्वारा पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया फिर कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन प्रारंभ हुआ कीर्तन मंडली में रोहन गुप्ता ,धीरज यादव, बबलू भारती ,परदेसी ,राजकिशोर, राकेश कुमार, शेषनाथ ,नसरुद्दीन मास्टर रहे। कीर्तन मे आश्रम परिवार के ओमप्रकाश दुबे ,अभय कुमार पांडे, विनय कुमार मिश्रा, संजय कुमार मिश्रा, विशाल दुबे, निखिल दुबे, मुरारी मिश्रा, अनमोल मिश्रा, अनुपम मिश्रा, मानस मिश्रा, अवधेश पाल सभी लोग मंदिर में उपस्थित रहे अखंड कीर्तन 24 घंटे निरंतर चलता रहेगा।

Related Articles

Back to top button