क्षत्रिग्रस्त सड़क को ठीक करने की मांग:जौनपुर मे समाजसेवी मनोज कुमार उपाध्याय ने जिलाधिकारी को पत्र देकर सडक सुधारने की मांग की

Demand to fix Kshatriya road: Manoj Kumar Upadhyay, a social worker in Jaunpur, wrote a letter to the District Magistrate and demanded to fix the road.

 

ब्युरोरिपोर्ट :अजय उपाध्याय

युपी :जौनपुर के समाजसेवी मनोज कुमार उपाध्याय ने
जिलाधिकारी को पत्र देकर मांग किया है कि सरायबीका गौहानी भीखारीपुर थलोई संपर्क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है .वही जमुनादेवी इंटर कॉलेज के पास बीच सड़क पर टूटी हुई पुलिया के कारण राहगीर व पढने लिखने वाले छोटे- छोटे बच्चें विद्यालय जाते समय साइकिल से गिरकर घायल हो रहे हैं।बड़े गड्ढे होने के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यह सड़क दो विकासखण्ड को जोडने वाली सडक है सुजानगंज व मछलीशहर पीडब्लूडी की रोड है। समाजसेवी मनोज कुमार उपाध्याय ने जिलाधिकारी से पत्र लिखकर निवेदन किया है कि सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए।

Related Articles

Back to top button