बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का प्रतिमा बागरी ने किया स्वागत, कहा, ‘न्याय सर्वोपरि है’

Pratima Bagri welcomes Supreme Court verdict on bulldozer action, says 'Justice is paramount'

भोपाल: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बुलडोजर कार्रवाई पर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई को कानून का उल्लंघन करार दिया है। कोर्ट का कहना है कि किसी भी मामले में आरोपी या दोषी ठहराए जाने पर भी घर तोड़ना सही नहीं है। इस फैसले के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है।बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा नेता और राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने प्रतिक्रिया दी। प्रतिमा बागरी ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं।बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, मुख्य तौर से तीन राज्यों की सरकारों को निर्देश दिया गया है कि बुलडोजर कार्रवाई अगर किसी आरोपी के घर पर होती है, तो उसका मुआवजा प्रशासन तय करे, प्रशासन कोई भी कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता है। इस सवाल के जवाब में प्रतिमा बागरी ने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का फैसला है। हमारे लिए न्याय सर्वोपरि है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का शासन पालन करेगा।जिन लोगों के घर टूटे हैं या टूटेंगे, उनके लिए मुआवजे का राशि तय की जाएगी। इस पर उन्होंने कहा कि कोर्ट का आदेश कब से मान्य है यह उस पर निर्भर करता है। अगर पुराने केसों पर भी होगा तो, शासन उसको भी मान्य करेगा। अगर नए और अपकमिंग केसों पर भी होगा तो शासन उसको भी मान्य करेगा।प्रतिमा बागरी ने मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर चल रहे उपचुनाव पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से कार्यकर्ताओं की आधारित पार्टी रही है। हमने बूथ-बूथ तक विस्तार भी किया है और बूथ-बूथ पर काम भी किया है। जो भाजपा की विचारधारा है, उसमें कोई भी शंका नहीं है कि किसी भी चुनाव को जीतने में वह बहुत बड़ी एक भूमिका रखती है और हमारे कार्यकर्ता बहुत निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम करके चुनाव को जीताते हैं। मेरा पूरा विश्वास है कि बुधनी और विजयपुर दोनों ही चुनाव हम जीत करके भारी बहुमत के साथ आऐंगे।बीजापुर में कुछ हिंसक घटनाएं सामने आई हैं, जो प्रत्याशी हैं उनको नजरबंद कर दिया गया है। इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दबाव बनाकर, डरा धमका कर राजनीति करने का प्रयास किया है। लेकिन अब जनता है, जनता का निर्णय सर्वोपरि रहता है। समय आने पर पता चलेगा कि इन सब गतिविधियों से जनता डरती नहीं है।

Related Articles

Back to top button