पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त नीरज शाही ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात।
जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।
देवरिया,
हियुवा के पूर्व जिला संयोजक व पूर्व उपाध्यक्ष लाल बहादुर शास्त्री गन्ना संस्थान लखनऊ( दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) श्री नीरज शाही ने आज
गोरखनाथ मंदिर में उत्तर प्रदेशके मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की व स्मृति चिन्ह देखकर अभिवादन किया ll
श्री शाही ने मुलाकात के दौरान देवरिया में नई चीनी मिलकी स्थापना , कुर्ना नाला पर हुए अतिक्रमण के साथ ही साथ सोनूघाट में एक नया विद्युत सब स्टेशन सहित बारीपुर मंदिर के सुंदरीकरण हेतु पत्रक भी सौपे ll
श्री शाही ने आज गौरीबाजार थाना अंतर्गत ग्राम असनहर के तीन घरों में हुए भीषण चोरी का भी पूज्य महाराज जी के संज्ञान में दिया जहां उन्होंने सभी का तत्काल देखने हेतु अपने अधीनस्थों को कहा ll
इसके साथ हीआशीर्वाद और प्रसाद भी प्राप्त हुआ ll