मूल-भुत सुविधा से वंचित देवरिया जनपद का एक गांव यहां नहीं होती युवाओं की शादी।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र,देवरिया।
यूपी के देवरिया जिले मे आज भी एक ऐसा गाव है,जो विकास से कोसो दूर है । जहाँ सरकार देश मे आजादी के 77 वर्ष का
आजादी के महोत्सव मना रही तो वही इस गाव में आजादी बाद भी सरकार के नुमाइंदो की नजर नही पड़ी और न ही कोई पक्की सड़क इस गांव को जोड़ पाई ।
अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन को करते हैं पार लगभग 20 से अधिक लोगों की हो चुकी है रेल हादसे में मौत।
जी हा आप ने सही सुना हम बात कर रहे है देवरिया जिले के बरहज विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापार का जहाँ आजादी के 77 वाँ वर्ष होने के बाद भी सरकार की योजना
इस गाव तक नही पहुची है, गाव मे जाने के लिए कोई भी रास्ता नही, कोई पक्की नाली नही, बच्चों की शादी का आयोजन करना है तो बरसात के दिनों मे नही कर सकते
क्योंकि सड़क नही है । बेटी की बारात के लिए आस पास के गाव में व्यवस्था करनी पड़ती है । लोग यहाँ अपनी बेटियों की शादी नही करना चाहते । जब हमारी टीम ने इस गांव का
हाल जाना तो इस गांव के लोगो ने क्या कहा सुने उनकी जुबानी ।इस गांव मे लगभग दो हजार की आबादी है जहाँ नेता जी लोग केवल चुनाव के दौरान पहुँचते हैं बड़े सपने
दिखा कर वोट लेते है और यहाँ की जनता हर बार नेताओ के बहकावे मे उम्मीद लगा कर ठगी जाती हैं । जो लोग इस गांव के बाहर रहते है, वो वापस आने के लिए काफी हिम्मत
जुटाते है, तब आते हैं और जल्द ही वापस लौट जाते है गाव के बच्चे बारिस के दिनों मे अपने स्कूल नही जा पाते । गाव मे स्कूल नही है तो वही बरसात के दिनों मे स्कूल जाने के
लिए नीचे के कपड़ो को और कापी किताब को सर पर रख कर जाना पड़ता है ।कुल मिलाकर बात करे तो आज भी यहाँ के लोग नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं। यहाँ के
लोग विकास को लेकर तरस गए हैं, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधियों ने इस गांव के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया । ग्रामीण आज भी विकास को अपने गाव आने के बाँट जोह रहे हैं।