आजमगढ़:तेंदुआ नहीं होने का वन विभाग का दावा फेल, फिर दिखा तेंदुआ मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय

अहरौला/आजमगढ़:चार दिनों से क्षेत्र में तेंदुआ के होने की चर्चा से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है मंगलवार को दोपहर में उस समय हड़कंप मच गया जब चरवाहों ने चकिया दुबे रामपुर के बगल में स्थित जंगल के पास दातासाइन के मंदिर के पास एक सिरसा के पेड़ पर तेंदूवां बैठा देखा आसपास के लोगों को सूचना दी चकिया दुबे रामपुर के प्रधान सुभाष यादव के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई मौके पर जनपद और तहबरपुर ब्लॉक की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई भीड़ बढ़ने से तेंदुआ पेड़ से उतर कर निकल गया, गांव के संतोष यादव, शिवबरन यादव, सोनू यादव, रामचंद्रन, आदि लोगों ने बताया रविवार को शाम को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 213- 14 पॉइंट पर जल निकासी की पाइप घुसकर बैठा था ग्रामीणों ने कई वीडियो भी बनाएं अपनी आंखों से देखा भी और सुबह तेंदुआ जाल काट कर फरार हो गया लेकिन वन विभाग की टीम के द्वारा कोई तेंदुआ नहीं होने का दावा किया गया था लोगों को चिंता करने की बात नहीं ऐसा आश्रवासन लेकिन ग्रामीणों ने तेंदुआ को जाल काट कर भागने व बन विभाग पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। जिसे वन विभाग के लोगों ने खारिज कर दिया था मंगलवार को फिर दोपहर में चकिया दुबे रामपुर गांव के पास जंगल में दाता साइन के मंदिर के पास एक सिरसा के पेड़ पर चरवाहों ने तेंदुओं के बैठे हुए देखा और थोड़ी ही देर में यह बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई भारी संख्या में वहां भीड़ भी जमा हो गई गांव की जिम्मेदार लोगों के द्वारा गांव के प्रधान सुभाष यादव के द्वारा वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी के अधिकारी आजमगढ़ नरेंद्र चौधरी, तहबरपुर के उपवन रेंजर लक्ष्मी सोनकर,बन दरोगा दुर्गा प्रसाद के साथ टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मौका देखकर तेंदुआ वहां से उतरकर कहीं और छुप गया जहां देर शाम तक कमिंग चलती रही क्षेत्रीय अधिकारी आजमगढ़ नरेंद्र चौधरी ने गांव के प्रधान सुभाष यादव से बात की और उन्होंने सभी ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए भी कहा और टीम बनाकर अपने-अपने आसपास लोगों को जागने की भी अपील की जिससे लोग सुरक्षित रहें। क्षेत्रीय बन अधिकारी नरेंद्र चौधरी ने माना कि कुछ तो है हालांकि अभी हम 100% दवा नहीं कर सकते लेकिन फिर भी कुछ जंगली जानवर तो है उन्होंने दो लोगों की ड्यूटी दाता साइ के मंदिर के आसपास लगाई है और कहां की विभागीय लोगों को इसकी जानकारी दे दी गई। जबकि सोमवार को डीएफओ ने पाइप में कुछ भी न होने की बात बताई थी और जाल को हटाने की बात कही थी जबकि तेंदुआ जाल काट कर फरार हुआ था और फिर वह मंगलवार को जंगल में दिखा जिसे लेकर पूरे गांव में आसपास के गांव के लोगों ने तेंदुए के पड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की वन विभाग से अपील भी की है। वहीं सोमवार की रात चकिया दुबे रामपुर के कई घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ की आकृति का जानवर कैद हुआ है उसके पद चिन्ह भी देखे गए है हकीकत तब सामने आई जब मंगलवार को तेंदुआ बगल के ही जंगल में पेड़ पर बैठा चरवाहाओं ने देखा।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button