Azamgarh news:फ़ाइनल मुकाबले मे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मारी बाजी
Girls of Government Girls Inter College won the final competition

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:विकासखंड लालगंज के अगेहता गांव स्थित रामसूरत स्मारक इंटर कॉलेज में तहसील स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के फ़ाइनल मे राजकीय बालिका इंटर कालेज कटघर लालगंज की छात्राओ ने खोखो खेल मे रामसूरत स्मारक इंटर कालेज की छात्राओ को हराकार ख़िताब पर कब्ज़ा जमा लिया । इससे पूर्व सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस उड़ाकर खेल का उदघाटन किया ।बता दे कि इस तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज मेहनाजपुर, यदुनाथ इंटर कॉलेज बहादुरपुर, श्री कृष्ण गीता इंटर कॉलेज लालगंज, सुंदरलाल स्मारक इंटर कॉलेज श्रीकान्तपुर, कंपोजिट विद्यालय अगेहता, एसबी इंटर कॉलेज लहुआ, गांधी इंटर कॉलेज कूबा, यूपीएस इंटर कॉलेज चिरकिहिट, रामसूरत इंटर कॉलेज अगेहता सहित लगभग 10 दोनों टीमों ने हिस्सा लिया था ।जिसमें अंडर 17 व अंडर-19 के छात्र व छात्राये शामिल रहे ।कार्यक्रम का संचालन रामानंद सागर एडवोकेट ने किया ।
इस अवसर पर प्रबंधक राजेश शुक्ला, प्रधानाचार्य अमित शुक्ला, वरुण शुक्ला,फहीम अहमद,तरुण शुक्ला, विश्वनाथ यादव, रामसेवक यादव एडवोकेट, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे! विद्यालय के प्रबंधक राजेश शुक्ला ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया ।



