बच्चो के बैग में लात रखकर सोते मिले मस्साब,सरकारी स्कूल के शिक्षक की करतूत,कपड़े उतारकर खर्राटे मारते मिले सरकारी शिक्षक

Bacho ke bag mein laat rakkar sote mille massab, Govt school teacher ki kartoot, Govt teacher snoring by taking off clothes

जबलपुरःमध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सरकारी स्कूलों में शिक्षा का क्या स्तर कितना बदतर है इसकी गवाही देने वाला एक वीडियो रिकार्ड किया गया है।मामला जिले के मझौली तहसील स्थित प्राथमिक स्कूल नंदग्राम का है जहां एक शिक्षक क्लासरूम में बच्चों के बैग को तकिया बनाकर सो गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि टीचर अपने कपड़े उतारकर क्लास में चैन की नींद सो रहा है। क्लास में बच्चों के बैग तो हैं लेकिन छात्र दिखाई नहीं दे रहे हैं। पता जा रहा था कि मां साहब को नींद कुछ इस तरह सताने लगी कि उन्होंने बच्चों को पढ़ाने के बजाय उन्हें खेलने के लिए कहा और खुद कक्षा में आराम करने लगा। विनोद ने अपनी शर्ट उतारकर छात्रों के स्कूली बैग को सिर के नीचे तकिए की तरह रखा। इतना ही नहीं कुछ बैग उसने पैरों के पास भी रखे थे। स्कूल में शिक्षक के सोते हुए वीडियो को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी का भी बयान सामने आया है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चौधरी का कहना है कि इससे पहले भी विनोद मांझी के खिलाफ बच्चों के साथ मारपीट करने और उन्हें न पढ़ाने संबंधी शिकायतें मिली हैं। अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें वह बच्चों के बैग पर सिर रखकर सोते नजर आ रहे हैं।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button