Azamgarh news:डेंटल कॉलेज चंदेश्वर में अनिल कुमार मिश्रा हुए सम्मानित
आजमगढ़:सेवानिवृत्ति अपर जिलाधिकारी प्रशासन रहे श्री अनिल कुमार मिश्रा का एक भव्य समारोह में डेंटल कॉलेज चंदेश्वर इटौरा परिसर में दी गई। जिसकी अध्यक्षता महान संत मुन्ना बाबा एवं सफल संचालन श्रमिक नेता कवि प्रभु नारायण पांडे प्रेमी जी ने किया। हरिहरपुर घराने के शीतला व मोहन मिश्रा ने अपने भजनों द्वारा समा बाध दिया पूरा वातावरण संगीतमय हो गया, इसके साथ प्रणव चतुर्वेदी व वैभव चतुर्वेदी द्वारा गोपी गीत सुनकर समारोह को नई ऊंचाईयां दी। इस अवसर पर डेंटल कॉलेज के चेयरमैन डॉक्टर कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने बुके व अंग वस्त्रम एवं आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडे ने सम्मान पत्र भेटकर सम्मानित किया। मशहूर एडवोकेट रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि एडीएम श्री अनिल कुमार मिश्रा कुशल प्रशासक एवं व्यवहार कुशल थे। अध्यक्षता कर रहे महान संत मुन्ना बाबा ने कहा कि एडीएम मिश्रा जी एक कुशल प्रशासक के साथ-साथ आध्यात्मिक प्रवृत्ति के थे उन्होंने अपने कार्यकाल में गरीबों मजलूमो को न्याय दिलाया। साहित्यकार पत्रकार संजय कुमार पांडे ने पत्रकारों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते थे और न्याय भी दिलाती थे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन रहे श्री अनिल कुमार मिश्रा ने अपने स्वागतसे भाव विभोर होकर कहां की मैं सदा गरीबों को न्याय दिलाया और बेनूर बेवस नजर को भी देखा है समा नहीं है कोई जिंदगी में उसे जिंदगी के सफर को भी देखा है। अंत में डॉक्टर कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एडीएम प्रशासन श्री मिश्रा जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थी। इस अवसर पर बृजेश कुमार त्रिपाठी भाजपा जिला उपाध्यक्ष लालगंज, अभय तिवारी, जगदंबा उपाध्याय, संजीव तिवारी, प्रबंधक मनोज पांडे, एडवोकेट जगदंबा पांडे, राजेश चर्तुवेदी आदि उपस्थित रहे।