Azamgarh news:सीता हरण के बाद राम जी बन बन भटकते हैं
After Sita's abduction, Rama wanders through the forests.

लालगंज/आजमगढ़:देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में भव्य रामलीला के छठे दिन सीता हरण ,सेवरी मिलन, सुग्रीव मित्रता और बाली वध आदि रंगमंच से दिखाया गया। जिसमें सीता हरण के बाद राम जी बन बन भटकते हैं और घूमते घूमते सेवरी के कुटिया पर पहुंचते हैं।वर्षों से राम के प्रतीक्षा में बैठी सेवरी राम और लक्ष्मण को देख कर अति प्रसन्न होती है प्रभु राम को अपने कुटिया में बैठा कर अपनी जूठी बैर खिलाती है।प्रभु आनंद से खाते हैऔर भक्ति का ज्ञान सेवरी को देते है। यह सुंदर प्रसंग देख कर जनता भावविभोर हो जाती है। वहा से आगे ऋष्यमूक पर्वत पर सुग्रीव को अग्नि को साक्षी मन कर मित्र बनाते है और बाली का बध करते है।जिसमें राम आशीष तिवारी, लक्ष्मण कृष्ण शर्मा,सीता अंश राय, रावण राहुल यादव, मारीच शुभम राय, सेवरी विशाल तिवारी, सुग्रीव दिनकर राय,बाली पवन शर्मा,जामवंत सिवा मौर्या,हनुमान प्रिंस राय,मंत्री सुरेन्द्र राय,मंच का संचालन अमित सिंह द्वारा किया गया।



