जबलपुर में तीन अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारा चाकू, सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस 

In Jabalpur on Monday afternoon, a youth was attacked with a knife and seriously injured in broad daylight in the case of tire theft. The incident is being reported at Lema Garden of Gohalpur police station. Here, a youth named Adnan was stabbed by three boys. After the sudden attack, the accused fled from the spot and Adnan was admitted to the district hospital in an injured state. Amjad and his companions were doing the same to Adnan. He was asked several times who stole the tire and each time Adnan refused saying that he did not know. On Monday evening, Amjad reached the D Block of Garden with his three other companions, where Adnan Mansoori lives. When Amjad and his companions saw Adnan, they attacked him with a knife. In this incident, Bhagwan Mansuri's leg was seriously injured and he was admitted to the local hospital for treatment. After the incident, Gohalpur police station reached the spot. The police have registered a case against Amjad and his other associates and started a search. Gohalpur police station in-charge Pratiksha Marko said that Adnan was attacked with a knife in case of tire theft. A police team has been formed to arrest the accused and is looking for them. After this incident, there is a special atmosphere among the local people. Mohammad Ansari, who lives in Play Mandan, said that many incidents of stabbing have happened before. CCTV footage of the attack on Adnan has also surfaced. The local people have demanded from the police station in-charge Pratikas Marko that the police should take strict action against the accused so that no miscreant can carry out this kind of incident again in the future.

जबलपुर में सोमवार की दोपहर को टायर चोरी के शक में एक युवक पर दिनदहाड़े चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया घटना गोहलपुर थाना के लेमा गार्डन की बताई जा रही है यहां पर की अदनान नाम के युवक पर तीन लड़कों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया घटना के बाद आरोपी जहां मौके से फरार हो गए हैं तो वहीं घायल अवस्था में अदनान को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।जानकारी के मुताबिक लेमा गार्डन के पास से कुछ दिन पहले एक कर का टायर चोरी हो गया था जिसका शक घायल अदनान पर अमजद और उसके साथी लोग कर रहे थे। उससे कई बार पूछा गया कि टायर किसने चोरी किया है और हर बार अदनान यही कहते हुए मना कर देता था कि उसे नहीं पता। सोमवार की शाम को अमजद अपनी तीन अन्य साथियों के साथलेमा गार्डन के डी ब्लॉक पहुंचा जहां पर की अदनान मंसूरी रहता है। जैसे ही अमजद और उसके साथियों ने अदनान को देखा तो उसे पर चाकू से हमला कर दिया इस घटना मेंभगवान मंसूरी के पैर में गंभीर चोट आई है इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल मैं भर्ती किया गया है।इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची गोहलपुर थाना पुलिस ने अमजद और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि टायर चोरी के शक में अदनान पर चाकू से हमला किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम बनाई गई है जो कीउनके तलाश में जुटी हुई है।इधर इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में खास दर का माहौल बना हुआ है। प्ले मंडन में रहने वाले मोहम्मद अंसारी ने बताया कि इससे पहले भी कई मर्तबा चाकू बाजी की घटना हो चुकी है। अदनान पर हुए हमले के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं। स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करें जिसके चलते आने वाले समय में फिर इस तरह की वारदात को कोई बदमाश अंजाम न दे पाए।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button