छिंदवाड़ा में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, 15 से ज्यादा मजदूर घायल
Chhindwara: A vehicle went out of control and fell into a ditch in Madhya Pradesh's Chhindwara on Tuesday. 15 to 20 people are said to be injured in this accident. All have been rushed to hospital for treatment. According to media reports, the accident took place on Baitul Highway near Pradhan Ghoghari Mor under Savari Bazar in Chhindwara. On getting the information about the accident, the police team reached the spot and started the rescue. 15 to 20 laborers are said to be injured in the accident. The police have sent the injured to hospital for treatment by ambulance. It is suspected that three to four people are buried under the vehicle. However, in this accident, there is no information about the death of anyone. There is no statement from the police yet. Let us know that earlier there was a terrible accident on the VIP road in Bhopal, the capital of Madhya Pradesh. A man died in the accident while his wife was seriously injured. The injured wife alleged that she was suffering on the bloody road for about 30 minutes.
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में मंगलवार को एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस हादसे में 15 से 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा बैतूल हाईवे पर छिंदवाड़ा के सावरी बाजार अंतर्गत प्रधान घोघरी मोड़ के पास हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।हादसे में 15 से 20 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। वाहन के नीचे तीन से चार लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इस हादसे में किसी की मौत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अभी पुलिस की ओर से भी कोई बयान नहीं आया है।बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वीआईपी रोड पर एक भीषण हादसा हुआ था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी।घायल पत्नी ने आरोप लगाया था कि वह करीब 30 मिनट तक लहूलुहान सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। मौके पर पुलिस और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे थे, लेकिन उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली थी। जिस वजह से व्यक्ति की मौत हो गई थी।