बीती रात तीन घरों में हुई चोरी ।

जिला संवाददाता, विनय मिश्र ,देवरिया ।

 

देवरिया के भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर में रविवार की रात चोरों ने गांव के तीन घरों में जम कर हाथ साफ किया ।मिली जानकारी के अनुसार बिपिन तिवारी पुत्र

 

स्व हरिशंकर तिवारी के घर चोरों ने पीछे के रास्ते घर में घुस कर आलमारी व बक्से का ताला तोड़ कर सोने ,श चादी के जेवर ,बर्तन ,साड़ी सहित करीब 15 लाख का सामान चुरा ले

 

गए बिपिन तिवारी ने बताया की मकान का काम चल रहा था ,पीछे से चोर अंदर आए थे ।इसी तरह केदार नाथ तिवारी के घर भी चोरों ने छत के रास्ते अंदर घुस कर सोने चादी के

 

गहनों सहित चालीस हजार नगद पर हाथ साफ किया ,केदार नाथ तिवारी ने बताया की कुल लगभग 12 से 13 लाख की चोरी हुई है । दामोदर तिवारी के घर से भी चादी के

 

कुछ गहने व कपड़े आदि चोरी कर ले गए ।केदार नाथ तिवारी के घर के टूटे बाक्स ,ब्रिफकेस आदि गांव के उत्तर तरफ बागीचे में मिले । बिपिन तिवारी ने बताया की उनके

 

घर पर रात में उनका कुत्ता रहता है जो रात से ही बेहोशी के हालत में है,ऐसा लगता है जैसे चोरों को इसकी जानकारी पहले से ही थी ।

 

भलुअनी थानाध्यक्ष अर्चना सिंह ने बताया की मामले की जानकारी है।तहकीकात की जा रही है ।

Related Articles

Back to top button