तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल बुजुर्ग की बीएचयू मे इलाज के दौरान मौत। परिजनों में मचा कोहराम
An elderly man injured in a high speed bike accident died during treatment at BHU. There was chaos among the family members
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख।
घोसी। घोसी कोतवाली क्षेत्र के बाबा थानीदास फोरलेन के समीप छह जुलाई को सड़क हादसे में घायल प्रौढ़ की इलाज के दौरान बुधवार की सुबह को मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर गांव पहुँची, परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के कैलवर खालसा गांव निवासी कामरेड राम बदन सिंह (65) बीते छह जुलाई को किसी कार्य से बाबा थानीदास मोड़ गये थे।वहा से वह पैदल ही घर जा रहे थे, रास्ते मे तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कामरेड राम बदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को सीएचसी बड़राव पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के बाद सुधार न होने पर परिजनों ने उन्हें वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुधवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में मातम छा गया। परिजनों ने घोसी कोतवाली में बाइक सवार के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।इसको लेकर मृतक के पुत्र लालधर सिंह ने ज्ञात मोटर साइकिल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने हेतु तहरीर दिया है।