धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन संस्कृति के उत्थान की यात्रा: मोहन यादव
Bhopal: Sanatan Hindu Ekta Padayatra was launched on Thursday by Dhirendra Krishna Shastri, head of Bageshwar Dham located in Chhatarpur district of Madhya Pradesh. The Chief Minister of the state, Mohan Yadav, has described this journey as a journey for the upliftment of Sanatan culture. He said that frankness is the specialty of Pandit Dhirendra Krishna Shastri. He has set out on a journey with the aim of uplifting Sanatan culture. It is a matter of happiness that people in the area will receive his guidance and blessings through the padayatra. Pandit Dhirendra Krishna Shastri, head of Bageshwar Dham, has started a pada yatra from Bageshwar Dham for the awakening of Sanatan from Thursday. This journey will be 160 kilometers. This Yatra will reach Orchha Dham on November 29. The objective of the Yatra is to awaken Sanatan and eradicate caste discrimination, untouchables and backward and promote social unity. This padayatra of Dhirendra Krishna Shastri is of nine days. During this time, his padayatra will be stopped at different places. Thousands of people have a stake in this padayatra. Devotees from different parts of the country have arrived to take part in this padayatra. People participating in the Yatra on the first day are walking in large numbers singing Bhajan Kirtan. Jahan se yah yatra gujar rahi hai, that area is seen in religious colors. Apart from Madhya Pradesh, this journey will pass through some parts of Uttar Pradesh and will end at Orchha Dham.
भोपाल:। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार को सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की शुरुआत की। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस यात्रा को सनातन संस्कृति के उत्थान के उद्देश्य से निकाली जा रही यात्रा बताया है।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की आध्यात्मिक पदयात्रा के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्पष्टवादिता पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की विशेषता है। वह सनातन संस्कृति के उत्थान के उद्देश्य से यात्रा पर निकले हैं। प्रसन्नता का विषय है कि पदयात्रा के माध्यम से क्षेत्र में जन-जन को उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त होगा।बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने गुरुवार से सनातन के जागरण के लिए बागेश्वर धाम से पद यात्रा आरंभ की है। यह यात्रा 160 किलोमीटर की होगी। यह यात्रा 29 नवंबर को ओरछा धाम पहुंचेगी।सनातन का जागरण और जातीय भेदभाव, छुआछूत एवं अगड़े-पिछड़े का भेद मिटाना और सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करना पदयात्रा का उद्देश्य है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह पदयात्रा नौ दिन की है। इस दौरान उनकी पदयात्रा के अलग-स्थानों पर ठहराव होंगे।इस पदयात्रा में हजारों लोगों की हिस्सेदारी है। देश के अलग-अलग हिस्सों के श्रद्धालु इस पदयात्रा में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं। पहले दिन की यात्रा में बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे लोग भजन कीर्तन गाते हुए चल रहे हैं। जहां से यह यात्रा गुजर रही है, वह क्षेत्र धार्मिक रंग में रंगा नजर आ रहा है। यह यात्रा मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश के भी कुछ हिस्सों से होकर गुजरेगी और ओरछा धाम में जाकर समाप्त होगी।