Bhadohi politics:सपा विधायक जाहिद बेग को मिली जमानत,विधायक के जेल से बाहर आने का मार्ग हुआ प्रशस्त
Bhadohi news:SP MLA Zahid Beg gets bail, the way for the MLA to come out of jail is paved
भदोही। सपा विधायक जाहिद बेग को बुधवार उन पर चल रहे तीसरे केस में भी इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई। एमपी-एमएलए कोर्ट के सिंगल बेंच के न्यायाधीश समीर जैन ने मामले में सुनवाई करते हुए अहम फैसले के बाद जमानत दे दी है। विधायक के जेल से बाहर आने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।विधायक के आवास पर 9 सितंबर को नौकरानी ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। वहीं उनके आवास से एक नाबालिग नौकरानी को मुक्त कराया गया था। जिस पर विधायक जाहिद बेग, उनकी पत्नी सीमा बेग व बेटे जईम बेग पर मुकदमा दर्ज किया गया था। विधायक पुत्र के ऊपर दो मामलों में केस दर्ज किया गया था। ऐसे में उनकी जमानत पहले ही हो गई थी। लेकिन विधायक और उनकी पत्नी के विरुद्ध तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए थे। कुछ दिन पहले विधायक की पत्नी सीमा बेग को अग्रिम जमानत मिली है। विधायक को दो मामलों में पहले से ही जमानत मिल चुकी थी। आज तीसरे मामले में भी इलाहाबाद हाईकोर्ट से उनको जमानत मिल गई। विधायक जाहिद बेग उन मामलों में पिछले 11 महीने से प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।
अब हाइकोर्ट के इस अहम फैसले के बाद उनके जेल से बाहर आने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। संभवतः विधायक जाहिद बेग एक-दो दिन में बाहर आ सकते हैं।