Azamgarh news:दर्जनों मरीजों मे वितरण किया गया आखों का चश्मा व दवाएँ
Azamgarh :Eyeglasses and medicines were distributed among dozens of patients
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के हरैया विकासखंड के हरैया गांव में नि शुल्क आंख की जांच व चश्मा दिया गया। बुढ़नपुर के नेत्र चिकित्सक डाक्टर अरबिंद कुमार अपने टीम के साथ हरैया गांव के प्रधान अतुल राय के आवास पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 125 लोगों की जांच कर उचित सलाह दी गई। तथा चश्मा दो दिन बाद दिया जाएगा। अतुल राय ने बताया कि गांव के साथ ही अगर बगल गांव के लाभार्थी महिला पुरुष आए और उनकी जांच की गई। डाक्टर अरबिंद कुमार ने बताया कि नि शुल्क आंख की जांच हुई और दो दिन में चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा। इससे इस सुदूर गांव में जो आजमगढ़ या अन्य कहीं जाने में असमर्थ हैं उनको इसका लाभ मिलेगा। जा रही रोशनी भी वापस होगी। मोतियाबिंद ऑपरेशन भी हास्पिटल पर कराया जाएगा।