महायुति ने जो किया उसके लिए लोगों ने वोट दिया: सीएम एकनाथ शिंदे
Mumbai. Maharashtra Assembly election results are going to be declared on Saturday. Meanwhile, the grand alliance of BJP, Shivesna (Shinde) and NCP (Ajit Pawar) is moving towards a huge victory. Mahayuti is leading in more than 200 seats. The first reaction of Shiv Sena chief and Chief Minister Eknath Shinde came out. He congratulated the people of Maharashtra and the workers of Mahayuti for these results. CM Shinde targeted the opposition and said that we have answered them by working here for two and a half years. So, we got a landslide victory. CM Eknath Shinde while talking to the media on Saturday said, "Today I thank all the voters of Maharashtra because this victory is historic. I said that Mahayuti will get a huge majority. I thank the beloved sisters, farmers and all classes.'' And I thank all the workers of Mahayuti. They did a great job and won the Mahayuti The Chief Minister will decide. As we have contested the election together, we will sit and decide on the post of Chief Minister Sec Take a look at your girdle should People are accused like this work. We responded to the allegations by working. In two and a half years, the people have seen the work and we have worked as the voice of the people. We have done development and welfare work for the people here. Today, we have won a landslide." All the 288 assembly seats of Maharashtra were voted in one phase on November 20. The Bharatiya Janata Party has contested elections in 149 seats in the Grand Alliance in the state, while Shiv Sena (Shinde) has fielded candidates in 81 seats and Ajit Pawar's NCP in 59 seats. In Mahavikas Aghadi (MVA), Congress fielded candidates on 101 seats, Shiv Sena (UBT) on 95 and NCP (SP) on 86 seats.
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा शनिवार को हो रही है। इसी बीच रुझानों में भाजपा, शिवेसना (शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) वाला महायुति गठबंधन प्रचंड जीत की ओर बढ़ रहा है। महायुति 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है। इस पर शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का पहला रिएक्शन सामने आया।उन्होंने महाराष्ट्र की जनता और महायुति के कार्यकर्ताओं को इस नतीजों के लिए बधाई दी। सीएम शिंदे ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने यहां ढाई साल में काम करके उन्हें जवाब दिया है। इसलिए, हमें लैंडस्लाइड जीत मिली है।सीएम एकनाथ शिंदे ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “आज मैं महाराष्ट्र के तमाम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं क्योंकि ये जीत ऐतिहासिक है। मैंने कहा था कि महायुति को भारी बहुमत मिलेगा। मैं अपनी लाडली बहनों, किसानों और सभी वर्गों का धन्यवाद करता हूं।”,उन्होंने आगे कहा, ”महायुति ने जो काम किया है, जनता ने उस पर वोट दिया है। इसलिए महायुति को इतनी बड़ी जीत हासिल हुई है, मैं महाराष्ट्र की जनता और महायुति के सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद देता हूं। उन्होंने बहुत ही बढ़िया काम किया है और महायुति को जिताया।”,इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर भी बयान दिया। सीएम शिंदे ने कहा कि अंतिम आंकड़े आने के बाद तीनों पार्टी के प्रमुख मिलकर तय कर लेंगे। जैसे हम यहां पर मिलकर चुनाव लड़े हैं, हम लोग बैठकर मुख्यमंत्री पद पर फैसला कर लेंगे।सीएम एकनाथ शिंदे ने महाविकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा, ”ढाई साल तो उनका आरोप लगाने में गया। अभी कम से कम अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। लोगों को आरोप पसंद है या काम। हमने आरोपों का जबाव काम करके किया। ढाई साल में जनता ने काम देखा है और जनता की आवाज बनकर हमने काम किया है। हमने यहां की जनता के लिए विकास और कल्याणकारी काम किए हैं। आज हमें लैंडस्लाइड जीत मिली है।”,महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे। प्रदेश में महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा है, वहीं शिवसेना (शिंदे) ने 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे। महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे।