Betul:सड़क हादसे रोकने आठनेर पुलिस का एक्शन,शराब पीकर मोटरसाइकिल सवार शख्स पर 10 हजार का जुर्माना
ग्राम सातनेर से अर्पण चिठौर की खास रिपोर्ट
आठनेर। नगर आठनेर में पुलिस ने सड़क हादसे रोकने चेकिंग अभियान चलाया हैं। खैरवाड़ा गांव के शानू नाम के शख्स पर शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने पर 10 हजार का जुर्माना ठोक दिया है। थाना प्रभारी सर्विनंद धुर्वे के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह ठाकुर ने कार्यवाही की है।। कमल सिंह ठाकुर ने बताया है कि पुलिस सड़क हादसे रोकने प्रतिदिन चेकिंग अभियान के तहत शराब के नशे में वाहन चला रहा था पुलिस पर नशे की हालत में सरकारी अस्पताल में जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया है कि वाहन चालक अपनी और अपने परिवार की जान जोखिम में डालते हैं। पुलिस लगातार शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर रही है।