नकली पुलिस बनकर महिलाओं के जेवर ठगने वाले जालसाजो के ठिकानों पर छापा,सोने चांदी के जेवर एवं नगदी जप्त

Raid on the hideouts of fraudsters who used to dupe women of their jewellery by posing as fake police, gold and silver jewellery and cash seized

जबलपुर जिले में नकली पुलिस वाले बनकर महिलाओं को शिकार बनाते हुए उनका विश्वास जीतकर सोने चांदी के जेवर पार कर देने की वारदात करने वाले शातिर ठगो को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है एडिशनल एसपी क्राइम प्रदीप कुमार शिंदे जानकारी देते हुए बताया जबलपुर के कैंट और कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राह चलती दो महिलाओं को अचानक रोकते हुए उनसे खुद को पुलिस वाला बता कर एहतियात के तौर पर सोने चांदी के जेवर उतार का संभाल के रखने और उनका विश्वास जीतते हुए। नजर बचाकर असली गहनों से नकली गहनों को बदल देने वाले अज्ञात ठगों को लेकर वारदात सामने आने आई थी। पीड़ितों की शिकायत पर तत्काल ही पुलिस ने अपना नेटवर्क सक्रिय किया।पतासाजी करने पर संदेहियों के सिवनी की ओर जाने की जानकारी मिलने पर टीम सिवनी रवाना की गयी, सिवनी पहुंचकर पतासाजी करने पर संदेहियों के नंदूरा भुसावल की ओर जाने की जानकारी मिलने पर थाना नंदूरा महाराष्ट्र पहुचकर पतासाजी करने मोटे व्यक्ति की पहचान भीरू ईरानी के रूप मे हुई जिसके सम्बंध में ज्ञात हुआ कि शराब पीने का आदी है एवं लोगो से धोखाधडी कर पुलिस वाला बनकर सोने चांदी ले लेता है। थाना नंदूरा पुलिस के साथ भीरू ईरानी के डेरे में दबिश देने पर भीरू ईरानी नहीं मिला भीरू के पिता मनहर अली ईरानी मिला जिसे फोटो दिखाने पर मोटे व्यक्ति की पहचान अपने बेटे अमजद अली ईरानी उर्फ भीरू एवं साथी की पहचान चिन्ना उर्फ मोहम्मद अली के रूप में की। डेरे की तलाशी ली गयी तो डेरे के पास ही लगे नीम के पेड के नीचे एक पॉलीथीन में सोने की 4 चूड़ी, 2 कंगन, 1 मंगलसूत्र, 1 चेन, 2 अंगूठी रखी हुई मिली जो कि थाना कोतवाली एवं कैंट में 2 महिलाओ से पुलिस वाला बनकर जेवर उतरवाकर लेकर अज्ञात बाईक सवारों द्वारा ठगी की गयी थी। विधिवत कार्यवाही कर तौल करने पर साढे चौदह तोले सोने के जेवरात कीमती साढे ग्यारह लाख रूपये के जप्त करते हुये आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button