जबलपुर।मध्यप्रदेश में 37 करोड़ का डामर घोटाला,EOW की जांच में हुआ खुलासा,जबलपुर मंडला के 5 ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज
Jabalpur. 37 crore asphalt scam in Madhya Pradesh, revealed in EOW investigation, FIR lodged against 5 contractors of Jabalpur Mandla
EOW ने किया मामला दर्ज
जबलपुर विकास प्राधिकरण में 5 ठेकेदारों के द्वारा विभिन्न कंपनियों के फर्जी बिल लगाकर 37 करोड़ रु का भुगतान लिए जाने के मामले में EOW ने पांचों ठेकेदारों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।जहा बताया जा रहा है कि ठेकेदारों ने इंडियन ऑयल सहित अन्य कंपनियों के लगाए थे फर्जी बिल,जिसमे दो दर्जन से ज्यादा रोड् के पैकेज में डामर के 100 से ज्यादा फर्जी लगाए थी इनवॉइस।2023 में PWD के द्वारा EOW में शिकायत की गई थी।जिसमे EOW के द्वारा मामले की जांच करते हुए बिलो का सत्यापन कराया गया।जिसमें सभी बिल फर्जी पाए गए।वही ठेकेदारों ने MPRDC की जबलपुर और मंडला में सड़के बनाई थी।जिसके भुगतान के लिए फर्जी बिल इस्तिमाल किये गए।वही EOW अधिकारी ने बताया की सभी ठेकेदारों पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर ठेकेदारों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।जहा शासन को करीब 37 करोड़ रु का ठेकेदारों के द्वारा चूना लगाया गया है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट