स्वीप के अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर चलाया गया विशेष अभियान।

रिपोर्ट विनय मिश्रा

देवरिया।देवरिया जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आज कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान चलाया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के द्वारा नगर क्षेत्र देवरिया स्थित गांधी विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीएसए ने उपस्थित जन समुदाय को शपथ दिलाया एवं अपने संबोधन में कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जांच ले और न होने की स्थिति में अपना नाम मतदाता सूची में जरूर जुड़वा लें एवं 1 जून को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें।छात्रों ने रंगोली एवं पेंटिंग बनाकर लोगों को मतदान नहीं की जागरूक किया। विकासखंड भागलपुर के बीजीएम इंटर कॉलेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ उप जिलाधिकारी दिशा श्रीवास्तव एवं खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा द्वारा सरस्वती चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ माल्यार्पण से किया गया। समारोह में उपजिलाधिकारी ने मतदाता शपथ दिलाई एवं अपने संबोधन में कहा कि मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में मतदान का महत्त्वपूर्ण स्थान है। अभी तक के मतदान आंकड़ों पर नजर डाले तो देवरिया जनपद में 56 फीसदी मतदान होता है और 44 फीसदी लोग मतदान में भाग नहीं लेते हैं, उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं “पूर्ण भागीदारी- पूर्ण मतदान” के तहत महिलाओं को घर की चौखट लांघकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा ने कहा कि चुनाव पांच वर्षों के बाद ही आते हैं इन चुनावो का उद्देश्य हमें अपने देश और राज्य के लिए अच्छे प्रतिनिधियों का चयन करना होता है जिससे देश में या राज्य में अच्छी सरकार का गठन किया जा सके। भारत में लोकतंत्र है इस लोकतंत्र में हमें सरकार चुनने का मौका मिला है। इसलिए ” लोकतंत्र में हर- हाल में करें अपने वोट का प्रयोग- सभी चुने सही चुने” के उद्देश्य वाक्य से उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के लालच में आकर वोट नहीं करना चाहिए। ऐसे प्रत्याशी को ही वोट करें जो कि अपने क्षेत्र के विकास के प्रति गंभीर हो इसलिए 1 जून को प्रत्येक मतदाता, मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। कार्यक्रम के संचालक राजन वर्मा ने “अपना वोटर जाग उठा” नाम की मतदाता जागरूकता संबंधी कविता की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़- नाटक प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग,स्लोगन राइटिंग, लोकगीत गायन,सांस्कृतिक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत ,अकादमिक रिसोर्स पर्सन संजय राव,अजय गुप्ता,धीरज मिश्र,रूप कुमार,आलोक कुमार,प्रीतम भरत,अंकित,नवीन,अमोल, अमरदीप जेजे परमार,अमित कुमार अन्य सम्मानित गण एवं छात्र छात्राओं की उपस्थित रही। पथरदेवा विकासखंड के ग्राम सभा बंजरिया में उच्च प्राथमिक विद्यालय बंजरिया पर स्वीप कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास अधिकारी अनिल सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्रा के देखरेख में आयोजित कराया गया, जिसमें सरस्वती वंदना के फलस्वरुप विद्यालय की अध्यापिका शिवकुमारी देवी के द्वारा बच्चों को मतदाता शपथ दिलाया गया, तदुपरांत बच्चों के द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान अब्दुल सलाम तथा ग्राम सचिव आशुतोष मिश्रा एवं शिक्षक शाह आलम वारसी, संजय कुशवाहा, जसपाल सिंह, हरे राम सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।कंपोजिट विद्यालय भाटपार रानी में मतदाता शपथ, मतदाता जागरूकता रैली, मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर और स्लोगन राइटिंग का कार्यक्रम कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। लार ब्लॉक के कन्या प्राथमिक विद्यालय बरडीहा परशुराम मैं खादी ग्राम उद्योग अधिकारी के नेतृत्व में स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा के साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार सिंह ग्राम प्रधान अमरजीत कनौजिया एवं विद्यालय के स्टाफ सोहेल अंसारी नीतू रीना यादव एवं ग्राम के वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ महिला मतदाताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया खादी ग्राम उद्योग अधिकारी ने गांव में रैली निकाल कर के बच्चों के द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश दिया कार्यक्रम के दौरान ब बीएलओ सुहेल अंसारी ने मतदाताओं से वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करने की भी अपील की। इसके साथ-साथ लार विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बौरडीह एवं प्राथमिक विद्यालय मटियारा जगदीश में भी बच्चों के द्वारा रंगोली एवं कला के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।  भटनी के डेमुसा कम्पोजिट विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यकम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि बीडीओ भटनी परशुराम राम, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव आदि ने कार्यक्रम की शुरुआत की. बच्चों ने रंगोली, चित्रकला, पेंटिंग आदि के जरिये ग्रामीणों को जागरूक किया। प्राथमिक विद्यालय डढ़िया,विकास क्षेत्र-रूद्रपुर, प्र०अ० सुनील कुमार सिंह, स०अ० संगमकुमार, समर बहादुर बिन्द, बीएलओ, आंगनवाड़ी स्टाफ निर्मला देवी, सुमन देवी, पुष्पा देवी, आशा मोनम कन्नौजिया,पंचायत सचिव संतोष कुमार सिंह, पंचायत आपरेटर अकांक्षा साहनी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय यादव आदि ग्रामीणों के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान रैली निकाली गयी एवं मतदान करने हेतु शपथ दिलाया गया।देवरिया विधान सभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बसडीला में प्रधानाध्यापक राज मणि सिंह एवं कविता सिंह, उज़मा, मीनू गुप्ता, अर्पणा देवी, गीता देवी, विनय कुमार यादव, राजेश कुमार, ग्राम प्रधान शेषनाथ यादव

आंगनवाड़ी स्टाफ कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी गणों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई और मतदान करने हेतु शपथ दिलाया गया। विकास क्षेत्र रामपुर कारखाना के कम्पोजिट विद्यालय मदिरापाली खास में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता हेतु चित्रकला प्रतियोगिता एवं मेहंदी प्रतियोगिता एवं रंगोली एवं मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा गांव में भ्रमण कर मतदान तिथि 01 जून 2024 को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक फाजिल वारसी, सहायक अध्यापक नीलम सिंह, नीलम देवी, रीता यादव, अब्दुल गनी , त्रिवेणी प्रसाद, अंकित मिश्रा, अकबर अहमद , अविनाश यादव, बीएलओ राजकुमार यादव, स्वीप नोडल श्रीराम गुप्ता सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button