दबंगों ने घर में घुस कर धारदार हथियार से मारपीट कर किया घायल, जांच में जुटी पुलिस
जबलपुर के हनुमान ताल थाना अंतर्गत मक्का नगर में रहने वाले नासिर खान को पुलिस के द्वारा जबलपुर जिला अस्पताल में घायल अवस्था में मुलाहिजे के लिए ले जाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल नासिर खान का उपचार किया जा रहा है। घायल नासिर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि पंप हाउस राजा चौक के पास रहने वाला आबिद मंसूरी और उसका साथी राजा कुरैशी देर रात हथियारों से ले सो कर उसके घर के अंदर आए और मारपीट शुरू कर दी जब आरोपियों द्वारा औरतें बच्चों की पिटाई करना शुरू किया गया तो बीज बचाओ में आज नासिर खान को गंभीर चोटें आई नासिर खान की पिटाई करने के बाद दोनों आरोपी परिवार को जान से मार डालने की धमकी देते हुए फरार हो गए। थाना प्रभारी धीरज राज ने जानकारी के अनुसार आबिद मंसूरी राजनीतिक रसूक रखता है और वह लोगों की शादी करवाने और तुड़वाने के नाम पर दलाली का पैसा वसूल करता है इसके साथ ही आरोपी द्वारा गुंडागर्दी के नाम पर पैसे की वसूली की जाती है पीड़ित से पहले भी पैसे की वसूली को लेकर आरोपी आबिद मंसूरी ने मारपीट की थी जिसकी शिकायत पूर्व में भी पीड़ित द्वारा थाने में की जा चुकी है लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी एक्शन नहीं लिया गया। बीती देर रात भी आरोपी आबिद मंसूरी अपने सहयोगी के साथ घायल के साथ विवाद करने पहुंचा था जहां उसने जमकर मारपीटकी। बरहाल आरोपी की शिकायत पर हनुमान ताल पुलिस ने मामला कायम करते हुए जहां शुरू कर ली है और एक आरोपी आबिद मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया गया है एक आरोपी फरार है आरोपी गण आदतन अपराधी हैं,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट