महाकुंभ: यूपी में अब 75 नहीं, 76 जिले होंगे, अधिसूचना जारी
Lucknow: Uttar Pradesh will now have 76 districts, not 75. In this regard, this notification was issued by Prayagraj District Magistrate Ravindra Kumar Mandhad. The name of the new district will be Maha Kumbh Mela. There has been a tradition of issuing notification regarding the new district on the occasion of Kumbh and Ardh Kumbh in the state. The Maha Kumbh Mela district includes the entire parade area and 67 villages of four tehsils Sadar, Soraon, Phulpur and Karchana. The District Magistrate of the Maha Kumbh Mela district will be Vijay Kiran Anand. Rajesh Dwivedi has been made SSP. In the notification, the District Magistrate has been told in detail about his duties. This step has been taken for the smooth conduct of the Maha Kumbh, so that there is no hindrance in any preparation being done in connection with the Maha Kumbh. A new district has been created by separating four tehsils of Prayagraj, which will remain in existence till the Maha Kumbh. The notification states that 25 villages of Tehsil Sadar, three villages of Tehsil Soraon, 20 villages of Tehsil Phulpur and 19 villages of Karchana Tehsil have been included. Let us tell you that the Kumbh Mela is being organized from 13 January to 26 February. There will be a total of six royal baths in this Maha Kumbh Mela. All preparations for the fair are going on in full swing. Chief Minister Yogi Adityanath himself is reviewing all the preparations. Prime Minister Narendra Modi will visit Prayagraj on January 13. All preparations have been completed for the Prime Minister's visit to Prayagraj. During this, the Prime Minister will inaugurate the Maha Kumbh with Ganga Pujan. The first royal bath of Maha Kumbh will take place on 14 January on the day of Makar Sankranti. It is noteworthy that the Maha Kumbh fair is organized once in 12 years.
लखनऊ:। उत्तर प्रदेश में अब 75 नहीं, बल्कि 76 जिले होंगे। इस संबंध में प्रयागराज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की तरफ से यह अधिसूचना जारी की गई।नए जिले का नाम महाकुंभ मेला होगा। प्रदेश में कुंभ और अर्ध कुंभ के मौके पर नए जिले के संबंध में अधिसूचना जारी करने की परंपरा रही है।महाकुंभ मेला जिले में पूरा परेड क्षेत्र और चार तहसीलों सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल हैं। महाकुंभ मेला जिले के जिलाधिकारी विजय किरन आनंद होंगे। वहीं राजेश द्विवेदी को एसएसपी बनाया गया है।अधिसूचना में जिलाधिकारी को उनके कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। यह कदम महाकुंभ के सुचारू संचालन के लिए उठाया गया है, ताकि महाकुंभ के संबंध में की जा रही किसी भी तैयारी में कोई बाधा ना आए।प्रयागराज के चार तहसीलों को अलग करके एक नया जिला बनाया गया है, जो महाकुंभ तक अस्तित्व में रहेगा।अधिसूचना में कहा गया है कि तहसील सदर के 25 गांव, तहसील सोरांव के तीन गांव, तहसील फूलपुर के 20 गांव और करछना तहसील के 19 गांव शामिल किए गए हैं।बता दें कि 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस महाकुंभ मेले में कुल छह शाही स्नान होंगे। मेले को लेकर सभी तैयारियां जोरों शोरों से जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद सभी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को प्रयागराज जाएंगे। प्रधानमंत्री के प्रयागराज दौरे को लेकर सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है।इस दौरान प्रधानमंत्री गंगा पूजन से महाकुंभ के आयोजन का शुभारंभ करेंगे। महाकुंभ का पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन होगा।उल्लेखनीय है कि 12 साल में एक बार महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है।