पत्रकार की निजी भूमि में लगाए जा रहे विद्युत पोल तार के खिलाफ पत्रकारों ने किया जोरदार प्रदर्शन
Bhatpar Rani, Deoria. There is anger among journalists against the installation of electricity pole and bare wire in the private land of senior journalist and National Press Union state president Vipul Tiwari, resident of Bhathwan Tiwari village of Bhatpar Rani area. Regarding this issue, all the journalists expressed their anger by holding a meeting in Bhatpar Rani town on Tuesday and said that atrocities against journalists will not be tolerated at any cost. If electricity pole is installed in the private land of the journalist, then a strong agitation will be done. At the same time, journalists expressed their anger by meeting SDM Ratnesh Tiwari and CO SP Singh by sloganeering and demonstrating. At the same time, the SDM assured to stop the installation of electricity pole in the private land of the journalist. He said that no harm will be allowed to any journalist. During this, National General Secretary of Journalist Association Uday Pratap Singh said that journalists play an important role in conveying the works and policies of the government to the public. He said that if the installation of electricity pole in the private land of journalist Vipul Tiwari is not stopped, then a fight will be fought till the end. The entire responsibility of this will be of the administration. National Spokesperson of Journalist Association Pandey ND Dehati said that some revenue employees of the tehsil are involved in corruption. Such employees are encouraging such improper activities. Therefore, harassment of journalists will not be tolerated at any cost. Mainly Mohit Shukla, Kamlesh Verma, Shailesh Upadhyay, Karan Yadav, Ramnath Vidrohi, Tarakeshwar Gupta, Aniruddh Gupta, Maqsood Ahmed Bhopatpuri, Dr. Rajesh Dixit, Amanat Ansari, Munna Pandey, Purushottam Pandey, Vijendra Yadav, Raghavendra Pandey, Vineet Mishra Ankit, Aslam Parvez etc. journalists were present here.
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
भाटपार रानी, देवरिया । भाटपार रानी क्षेत्र के भठवाँ तिवारी गाँव निवासी वरिष्ठ पत्रकार व नेशनल प्रेस यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विपुल तिवारी के निजी जमीन में बिजली का खम्भा व नंगा तार लगाए जाने के खिलाफ पत्रकारों में रोष व्याप्त है।इस प्रकरण को लेकर तमाम पत्रकारों ने मंगलवार को भाटपार रानी कस्बा में एक बैठक कर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार के साथ ज्यादती किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।यदि पत्रकार के निजी जमीन में बिजली का खम्भा लगा तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।वहीं पत्रकारों ने नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए एसडीएम रत्नेश तिवारी व सीओ एसपी सिंह से मिलकर आक्रोश व्यक्त किया।वहीं एसडीएम ने पत्रकार के निजी जमीन में लगाए जा रहे बिजली के खम्भे को रोकने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि किसी भी पत्रकार का अहित नहीं होने दीया जाएगा।इस दौरान पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि शासन-प्रशासन के कार्यों व नीतियों को जनता तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका होती है।उन्होंने कहा कि यदि पत्रकार विपुल तिवारी की निजी जमीन में विद्युत पोल लगने से रोका नहीं गया तो आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी।इसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।पत्रकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता पांडे एनडी देहाती ने कहा कि तहसील के कुछ राजस्व कर्मचारी भ्र्ष्टाचार में लिप्त हैं।ऐसे कर्मचारी ही ऐसे अनुचित कार्यों को बढ़ावा दे रहे हैं।अतः पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।यहां मुख्य रूप से मोहित शुक्ला, कामेश वर्मा, शैलेश उपाध्याय, करन यादव, रामनाथ विद्रोही,तारकेश्वर गुप्ता,अनिरुद्ध गुप्ता, मक़सूद अहमद भोपतपुरी, डॉ राजेश दीक्षित, अमानत अंसारी,मुन्ना पांडेय,पुरुषोत्तम पांडेय,विजेंद्र यादव,राघवेंद्र पांडेय,विनीत मिश्र अंकित,असलम परवेज आदि पत्रकार मौजूद रहे।