पुलिस ने पैदल मार्च निकाल कर शांति सद्भाव की अपील किया

In order to maintain peace and order in the area after the dispute at Madhuban turn of Ghosi, Mau, local town, under the leadership of CO Dineshdutt Mishra and Kotwal Rajkumar Singh, paramilitary forces, police and police of several stations were deployed on Monday late evening. In the late evening of Monday under the leadership of Superintendent Inspector Rajkumar Singh and CO Dinesh Dutt Mishra, Ghosi appealed to maintain an atmosphere of peace and tranquility in the area by conducting a flag march. A flag march started from Kotwali area passing through railway station, bus station, Badagaon in Gali Gali of Rajbhar Basti, Badagaon. Maintain mutual brotherhood. A close watch is being kept on the chaotic elements. .Against which strict action will be taken.On this occasion AP Mahesh Singh Attri CO Dinesh Dutt Mishra, CO Ajay Vikram Singh, Incharge Inspector Rajkumar Singh, Sanjay Tripathi, Santosh Kumar, Rajeshwar Pandey, Abhishek Tiwari, Richa Soni along with the woman. Police Station, Maharajganj Police, Ghosi, Kopaganj, Madhuban, Muhammadabad Gohna, Ranipur Adi were present.

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी।मऊ।स्थानीय नगर के मधुबन मोड़ पर हुए विवाद के बाद क्षेत्र में शांति एवं सद्भाव व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सीओ दिनेशदत्त मिश्र एवं कोतवाल राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार की देर शाम को अर्धसैनिक बलों, पुलिस के साथ ही कई थानों की पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल कर क्षेत्र में अमन एवं शांति का माहौल बनाये रखने का अपील करते हुए अफवाहों से बचने को कहा।प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह एवं सीओ दिनेशदत्त मिश्र के नेतृत्व में सोमवार की देर शाम को घोसी कोतवाली के परिसर से निकली फ्लैग मार्च रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन ,बड़ागांव होते हुए बड़ागांव राजभर बस्ती के गली गली में जिले भर की पुलिस सड़क पर उतर कर उपद्रव करने वाले लोगों को चेतायाकि समय रहते अपने अंदर सुधार लाये अन्यथा आपके साथ सख्ती से निपटा जायेगा।आपसी भाईचारे को बनाये रखें।अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। ।जिसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी ।इस अवसर पर ए एसपी महेश सिंह अत्री सीओ दिनेशदत्त मिश्र,सीओ अजय विक्रम सिंह, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, संजय त्रिपाठी, संतोष कुमार, राजेश्वर पाण्डेय,अभिषेक तिवारी,रिचा सोनी के साथ ही महिला थाना,महराजगंज पुलिस,घोसी,कोपागंज ,मधुबन ,मुहम्मदाबाद गोहना,रानीपुर
आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button