प्रबंध समिति के निर्विरोध अध्यक्ष बने अवधेश मालवीय

Barhaj, Deoria. An open necessary meeting of the members of the school management committee and parents was held at the primary school Jai Nagar No. 2 located in Barhaj city under the chairmanship of the deputy tehsildar Shri Ravindra Maurya, in which Awadhesh Malviya was unanimously elected again as the president of the school management committee and Mrs. Pinki Devi was elected as the vice-president. The newly elected office bearers were honored by the school's headmaster and Uttar Pradesh Primary Teachers' Association president Jai Narayan Tripathi Prince by garlanding and presenting a bouquet to all the guests who had come. The deputy tehsildar, seeing the school's arrangements and cleanliness, congratulated the school's headmaster Jai Narayan Tripathi Prince and congratulated the constituted executive. The program was mainly attended by Vikas, Mamta Yadav ANM, Pramod Paswan Lekhpal along with the school staff and hundreds of parents.

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता

बरहज, देवरिया। बरहज नगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय जय नगर न-2 पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों की खुली आवश्यक बैठक नायब तहसीलदार श्री रवीन्द्र मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सर्व सम्मति से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष के रूप में पुनः अवधेश मालवीय चुने गए उपाध्यक्ष श्रीमती पिंकी देवी चुनी गई नव निर्वाचित पदाधिकारी को विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस द्वारा आए हुए सभी अतिथियों को माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया नायब तहसीलदार ने विद्यालय की व्यवस्था एवं विद्यालय की साफ सफाई देख विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस को शुभकामनाएं दी एवं गठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दिए कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास,ममता यादव एएनएम, प्रमोद पासवान लेखपाल सहित विद्यालय के स्टाफ एवं सैकड़ो अभिभावक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button