आजमगढ़:पकड़ी गई 55 लाख की शराब, ट्रक में टोस्ट के नीचे रखी गई थी शराब

रिपोर्ट: चंदन शर्मा
रानी की सराय/ आजमगढ़:क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम और रानी की राय पुलिस के संयुक्त प्रयास से डीसीएम में टोस्ट के बीच में छिपाकर बिहार ले जा रहे 623 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद हुई शराब की कीमत करीब 55 लाख रुपये से अधिक की आंकी गयी है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजवाकर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी संदीप गौतम पुत्र रामलाल गौतम है। वह जौनपुर जिले महराजगंज थाने के बनबहा देवीगंज गांव का निवासी है। अभियुक्त ने बताया कि हम लोग पंजाब से कम दामों पर शराब खरीद कर चोरी छिपे बिहार ले जाकर महगें दामों पर विक्री करते हैं। जिससे काफी पैसा मिलता है। अपनी व गाड़ी की पहचान छिपाने के लिए व पुलिस से बचने के लिए बीच-बीच में ड्राइवर व नम्बर प्लेट बदलते रहते हैं। तथा गाड़ी से माल चेक करने पर तीन लेयर टोस्ट का पैकेट का रेक पिछे तथा ऊपर लगा देते हैं। जिससे गाड़ी चेक करने पर शराब पकड़ी न जाये तथा माल की फर्जी विल्टी भी रखते हैं।



