आजमगढ़ में साइबर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फ्रॉड के बाद पुलिस ने पीड़िता को ऐसे दिलाया 99,9999 रुपया

Azamgarh cyber police got a big success, after the fraud, the police got the victim of Rs 99,9999

आजमगढ़:तहबरपुर थाना क्षेत्र की आवेदिका/पीडिता के खाते से साइबर फ्राड के माध्यम से फ्राड हुए कुल 99,999/- रूपया वापस कराया गया।पूर्व की घटनाः- प्रार्थिनी अल्कमा पुत्री एजाज अहमद साकिन मंझारी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा आनलाइन शॉपिंग करने पर अज्ञात व्यक्ति मो0नं0 824068xxxxxx द्वारा प्रार्थिनी को फोन करके बताना कि आनलाइन आर्डर होल्ड हो गया है 5 रूपये आनलाइन पेमेन्ट करने को कहना तथा वादिनी द्वारा आनलाइन पेमेन्ट कर देने से वादिनी के खाते से 99,999/- रूपये कट जाना।

आवेदिका द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर कम्प्यूटर आपरेटर वीरेन्द्र कुमार सरोज द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए साईबर हेल्प लाइन नं0 1930 पर काल कर एकनालेजमेन्ट नं0 331102301xxxxxx  दर्ज कराकर पीड़िता का पैसा होल्ड कराया गया तथा अभियुक्त के खाता सख्या व खाताधारक के नाम पते की जानकारी प्राप्त करने हेतु साइबर सेल को रिपोर्ट प्रेषित की गयी तथा इसी सम्बन्ध में दिनांक 16.04.2024 को थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0 94/2024 धारा 66 डी आई.टी एक्ट बनाम अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात मोबाइल नं0 824068xxxxx के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्रचलित है।

*रूपया वापसी का विवरणः–* आवेदिका अल्कमा पुत्री एजाज अहमद साकिन मंझारी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ की जाँच विधिक कार्यवाही के क्रम में साइबर सेल के मुख्य आरक्षी मुकेश कुमार द्वारा ICICI बैंक खाता संख्या 7862015xxxxx के खाता धारक का नाम पता तथा बैंक डीटेल प्राप्त करायी गयी। उपरोक्त खाता श्री शंभूसिंह पता नारायणपुर, पचरूखी, नारायणपुर – सिवान राज्य बिहार भारत 841241 के नाम से पंजीकृत है। आवेदिका का पैसा आवेदिका के खाते में मुक्त किये जाने सम्बन्धित मा0 न्यायालय आजमगढ़ द्वारा रिलीज कोर्ड आर्डर बनवाया गया।

कम्प्यूटर आपरेटर वीरेन्द्र कुमार सरोज द्वारा सम्बन्धित बैंक के शाखा प्रबन्धक को रिलीज कोर्ड आर्डर व अन्य कागजात जरिये मेल प्रेषित किया गया। तत्पश्चात सम्बन्धित बैंक शाखा प्रबन्धक द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए आवेदिका के खाते में 99,999/- रूपया दिनांक 10.06.2024 को अवमुक्त कर दिया गया। जिसकी जानकारी आवेदिका को दिनांक 19.06.2024 को हुई। करीब 04 माह बाद आवेदिका साइबर फ्राड द्वारा 99,999/- रू0 पाकर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button