देवरिया:मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सभी पदाधिकारी अपने अपने गाँव करेंगे बैठक -कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी
देवरिया:मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सभी पदाधिकारी अपने अपने गाँव करेंगे बैठक -कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी,आज मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय का बैठक सलेमपुर के सिंचाई विभाग के डाक बंगला पर किया गया जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री व देवरिया जिले के जिला अध्यक्ष कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी ने किया और अपने संबोधन कहा कि जिले के कोने कोने से आये हुवे सभी पदाधिकारी जो जिस गांव का है वह वहां पर उसे अपने गांव में ही मीटिंग करने का कार्य करें ताकि वहां से ही पदाधिकारी को जोड़ने का कार्य किया जा सके और सभी पदाधिकारी को कहे की प्रत्येक पदाधिकारी जो जिस गांव में रह रहा है वो उस गांव में मीटिंग करने कार्य करेंगे ताकि संघ को मजबूती से खड़ा किया जा सके जिले के प्रत्येक गांव तक पहुंचाने का कार्य किया जा सके और यह भी कहा कि मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय अन्यायालय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने का कार्य करता है युवाओं को जागरूक करता है नशा मुक्त समाज की स्थापना करता है सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करता है और कहा कि जहां जैसी जरूरत पड़ती है वहा पर उनको तन मन धन से मदद करने का कार्य करता है व संचालन जिले के प्रभारी मोहन यादव ने किया।उक्त अवसर पर दिव्यांग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पुरुषोत्तम शर्मा जिले के प्रभारी दिव्यांग प्रकोष्ठ रामाशंकर यादव दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजू कुमार तहसील अध्यक्ष गिरजानंद विश्वकर्मा हरिलाल शर्मा खुशबू कुमारी कोषाध्यक्ष बाल संग रेशमा देवी सीता देवी किरण देवी रीता देवी सोनमती देवी रानी भारती चंद्रावती देवी सरोज नीलू विजयलक्ष्मी सुदामी देवी कुमारी शालू तिवारी तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।