दिव्यांग बच्चों हेतु उपकरण शिविर बरहज सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण शिविर लगा
दिव्यांग बच्चों हेतु उपकरण शिविर बरहज सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण शिविर लगा ।जिसमें कुल 125 ट्राई साइकिल 14 व्हीलचेयर कुलीपर 19 रोलेटा स्मार्ट कैन ब्रेल किट श्रवण यंत्र आदि उपकरण वितरित किया गया ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल व विशिष्ट अतिथि उप जिला अधिकारी अंगद यादव रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि यह बच्चे कौशल पूर्ण हैं इन्हें उपकरण पंख प्रदान करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बरहज राज किशोर सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चे हममे से ही एक हैं उन्हें सहारा देकर सशक्त करने की आवश्यकता है ।जिला समन्वयक समग्र शिक्षा ज्ञानेंद्र सिंह ने सारे उपकरणों के बारे में विस्तार से परिचय कराया तथा उनके बारे में जानकारी दी ।कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार जायसवाल ने किया इस दौरान परमात्मा सिंह विजय पांडे अमृता मिश्रा आलोक कुमार गुप्ता विजय खरवार संजय प्रजापति सभासद रतन सोनकर मुन्ना वर्मा कन्हैया मौर्य रामप्रसाद पवन यादव आलोक मिश्रा विनय पांडे नन्हे उपस्थित रहे।