स्कॉर्पियो की ठोकर से नव वर्षीय छात्रा की हुई मौत

एक साल पहले मां की हो चुकी थी मौत।

जिला संवाददाता,विनय मिश्र,देवरिया।

देवरिया जनपद के तरकुलवा देवरिया। छात्रथाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी राजेश कन्नौजिया की पुत्री नेहा कनौजिया कक्षा 2 में महंत राम रक्षा भारती कॉन्वेंट विद्यालय गांव पर ही पढती है।

 

स्कूल से वापस घर आने के बाद घर का कुछ सामान लेने के लिए वह चौराहे पर गई थी दोपहर में लौटते समय पथरदेवा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । घायला अवस्था स्थानीय लोगो द्वारा छात्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया छात्रा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया ।

 

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक साल पहले लंबी बीमारी की चलते -छात्रा की मां इस दुनिया छोड़ चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

 

इस संबंध में इंस्पेक्टर रणजीत सिंह भदोरिया ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button