अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सहायता संघ की हुई बैठक ।
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
भाजपा रानी देवरिया।
मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय का बैठक देवरिया जिले के विधानसभा भाटपार रानी के अंतर्गत छपिया गांव में किया गया जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी ने किया , उन्होंने अपने संबोधन में सरकार की योजनाओं को विस्तार से बताने का कार्य किया और यह भी बताये की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का कैसे लाभ लिया जाए और उस गांव के लोगों को कोई संगठित होने के लिए संदेश दिए संगठन ही शक्ति है संगठन उदेश्य बताये और यह बात बताते हुए कहा कि महीने में एक बैठक करने का आश्वासन दिए उक्त अवसर पर विधानसभा के कोषाध्यक्ष प्रेमलता देवी तेतरी देवी इंदु देवी अनीता देवी मर्सिया देवी मानती देवी कायसी देवी ललिता देवी साबरी देवी सुकांति देवी रामसरकी देवी अनीता देवी प्रेमलता बिंदु इत्यादि तमाम लोग उपस्थित रहे