लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित उपजिलाधिकारी को सौंपा
The Lekhpal Association handed over a memorandum addressed to the Chief Minister to the Sub-Divisional Magistrate
बरहज देवरिया।हापुड़ जिले के जिलाधिकारी द्वारा बिना जांच किए लेखपाल को सार्वजनिक रूप से अपमानित करके विभागीय कार्यवाई करने से क्षुब्ध लेखपाल सुभाष मीणा के द्वारा एक सप्ताह पूर्व आत्महत्या कर लिये जाने से आक्रोसित बरहज तहसील लेखपाल संघ ने अध्यक्ष सुकेश तिवारी के नेतृत्व में सोमवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एस डी एम बिपिन कुमार दिद्वेदी को सौंपा।दिए गए ज्ञापन में संघ ने कहा है कि हापुड़ जिले के डीएम ने लेखपाल को सार्वजनिक रूप से आहत पहुचाते हुए बिना जांच कराए ही बिभागी कार्यवाई की।कार्य वाई से ऊब कर लेखपाल सुभाष मीणा ने जहर खाकर अपनी आत्म हत्या कर ली। उत्तर प्रदेश के मुखिया जोगी आदित्य नाथ हापुड़ जिले के डीएम के विरुद्ध जांच कराकर कार्यवाही करे ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।इस अवसर पर संघ के मंत्री गोबिंद कुमार,पूर्व मंत्री संदीप यादव, समसुलहक अंसारी,अजय सचान, विजय आर एन,जोगेंद्र कुमार आदि ज्ञापन देने में भाग लिया।