गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजे के साथ गोरखपुर की तरफ जा रही थी रैली, गाड़ी से एक युवक उतरकर दरगाह में घुसकर भगवा झंडा फहराया, मुकदमा दर्ज
जबलपुर में 26 जनवरी की शाम एक मजार में भगवा ध्वज लगाने का मामला सामने आया है, घटना उस समय की है जब गणतंत्र दिवस में डीजे के साथ बड़ी संख्या में लोग रैली लेकर ग्वारीघाट से गोरखपुर तरफ आ रहे थे, इसी दौरान जैसे ही यह रैली पोली पाथर के पास पहुंची तभी एक युवक गाड़ी से उतरा और दरगाह में घुसकर भगवा ध्वज लगा दिया। पीछे-पीछे बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। दरगाह में मौजूद लोगों का आरोप है कि काफी देर तक हंगामा करते रहे। घटना की जानकारी मिलते ही ग्वारीघाट थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मौजूद लोगों की शिकायत पर हंगामा करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि ग्वारीघाट निवासी सोनू सैनी ने दरगाह में झंडा लगाया था। रविवार को डीजे की धुन में अक्षत सैनी और उसके साथी झंडा यात्रा निकाल रहे थे, जिसके लिए एक दिन पहले गोरखपुर एसडीएम से अनुमति भी ली गई थी। जैसे ही झंडा जुलूस बाबा हजरत जलालुद्दीन दरगाह के पास पहुंचा, तभी सोनू सैनी गाड़ी से उतरा और दौड़कर अंदर घुसा, इस दौरान उसके साथ और भी साथी थे। रफीक अहमद ने बताया कि यह दरगाह सालों पुरानी है, जहां अक्सर लोग नमाज अदा करने के लिए भी आते है। रविवार को भी भीड़ की शक्ल में लोग जूते पहनकर अंदर घुसे और बावली में भगवा ध्वज लगा दिया। इस दौरान जब उन्हें मना किया गया तो गाली-गोलच करना शुरू कर दिया। विवाद बढ़ता देख ग्वारीघाट थाना पुलिस को सूचना दी गई।
रफीक अहमद ने बताया कि ग्वारीघाट थाना प्रभारी के सामने ही वो लोग धमकी दे रहे थे कि अगर बावली से ध्वज निकाला तो जीने नहीं देगें। मौके पर बढ़ रहे विवाद को देखते हुए थाना प्रभारी ने हंगामा कर रहे लोगों को दरगाह से बाहर निकाला और फिर गेट लगा दिया। जानकारी लगते ही सीएसपी एचआर पांडे भी मौके पर पहुंच गए। सीएसपी ने बताया कि ग्वारीघाट निवासी अक्षत सैनी ने एसडीएम से झंडा जुलूस की अनुमति ली थी। इसी में शामिल सोनू ने दरगाह में झंडा लगा दिया।
सीएसपी ने बताया कि सोनू सैनी के खिलाफ मारपीट, अड़ीबाजी, बलवा सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज है। रफीक अहमद की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी गई है। झंडा जुलूस के लिए अक्षत सैनी ने अनुमति ली थी, उसकी जिम्मेदारी थी कि किसी भी तरह का विवाद ना हो, इसके बाद ये कृत्य किया गया है। अक्षत सैनी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट