आजमगढ़:लालगंज लोकसभा मे भाजपा प्रत्याशी निलम सोनकर के समर्थन मे पूर्व मंत्री ने मांगा जनसमर्थन
Former minister seeks public support in support of BJP candidate Nilam Sonkar in Lalganj Lok Sabha
रिपोर्ट:शिवम सिंह
मार्टिनगंज/आजमगढ़:मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के दिदारगंज चौक और पल्थी बजार मे लालगंज लोकसभा प्रत्याशी निलम सोनकर के समर्थन मे पूर्व राज्यमंत्री डॉ क्रिष्ण मूरारी विश्वकर्मा प्रचार कर आम जनता से भारी से भारी संख्या मे मतदान करने के लिए अहवाहन किये और प्रधानमंत्री मोदी जी नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए अहवाहन किये और जनकल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किये और भारी संख्या मे कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही वही आम जनता ने बताया की
प्रत्याशी कोई भी हो हमे नही फ़र्क पड़ता है हम लोग तो
मूख्यमंत्री और प्रधानमंत्री जी को जानते हम सभी अपना मत प्रधानमंत्री जी के काम और देश को मजबूत बनाने के नाम पर अपना मत देंगे इस अवसर पर भानु गुप्ता बिधानसभा संयोजक दिदारगंज , डाक्टर मून्ना सिंह,नवीन सिंह, मून्ना चौहान,मोनू मिश्रा सोसल मीडिया प्रभारी, सुनील दूवे मंडल उपाध्यक्ष, आदि सैकड़ों की संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद थे।