बैंक मैनेजर पर हुए हमले में तीन नामजद एवं अज्ञात पर हुआ मुकदमा दर्ज ।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र, देवरिया।
देवरिया जनपद के लार में स्थित यूनियन बैंक के मैनेजर के ऊपर हुए हमले के मामले में लार पुलिस ने तीन नामजद सहित अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया। यूनियन बैंक के मैनेजर ने लार पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है
कि प्रतिदिन की भांति मंगलवार को बैंक कार्य निपटाने के बाद बैंक बंद करके शाम लगभग छः बजे घर के लिए जा रहे थे की बैंक से कुछ दूर घात लगाए बैठे कुछ लोगो ने उनके उपर गाली गुप्ता देते हुए लाठी डंडे से हमला कर दिया।
शोर सुनकर आसपास के मौजूद लोगो ने बीच बचाव किया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा लार के प्रबंधक अजय गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता की तहरीर पर लार पुलिस ने सोहन सिंह पुत्र श्रीकांत सिंह निवासी ग्राम बरडीहा थाना लार , सतीश प्रजापति पुत्र वेदमास्टर , विनीत प्रजापति पुत्र वेदमास्टर निवासी लार व आठ दस व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं। मामले को लेकर पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई हैं।