आजमगढ़:चोरी में वांछित आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित
बैट्री चोरी प्रकरण: फरार आरोपी की गिरफ्तारी को 10 हजार का इनाम
आजमगढ़:चोरी में वांछित 01 अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार किया गया घोषित,जनपद में दिनांक- 07.03.2025 को वादी विपुल राय पुत्र प्रेमनाथ राय ग्राम गढहन बुजुर्ग थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ जो वर्तमान समय में Sgecon company में सीआई के पद पर कार्यरत है जिन्होने टावर की साइड आईडी I-UE NZBD-ENB-9090 रसूलपुर का निरिक्षण करने गये तो देखे की साइड से ताला तोडकर 3 बैट्री गायब है। वादी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 86/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ बनाम 1. अवनीश तिवारी पुत्र हरिनरायण त्रिवारी निवासी ग्रा0पो0- दौलताबाद थाना जहानागंज आजमगढ़, 2. लालमन यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी ग्राम भक्तिन का पुरा सरैया, थाना गोसाईगंज, जिला अयोध्या को पंजीकृत किया गया था, विवेचना के दौरान अभियुक्त अवनीश उपरोक्त का चालान आरोप पत्र संख्या ए 326/25 दिनांक 25.08.2025 को मा0 न्यायालय किया जा चुका है। तथा अभियुक्त लालमन यादव उपरोक्त फरार चल रहा हैं, जिसके विरूद्ध मा0 न्यायालय द्वारा दिनांक 03.04.2025 को गैर जमानतीय वारण्ट व दिनांक 09.05.2025 को धारा 84 बीएनएसएस आदेशिका जारी किया गया हैं, जिसको नियमानुसार तामीला के उपरान्त दिनांक 22.08.2025 को धारा 85 बीएनएसएस कुर्की आदेशिका जारी किया गया। दिनांक- 15.09.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा थाना सरायमीर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 86/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ से सम्बन्धित वांछित/फरारअभियुक्त लालमन यादव पुत्र श्यामलाल यादव निवासी ग्राम भक्तिन का पुरा सरैया, थाना गोसाईगंज, जिला अयोध्या की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से अभियुक्त पर 10 हजार रूपये का नकद पुरस्कार घोषित किया गया।