एकमुश्त समाधान योजना के तहत इस्लामपुरा परती में बिजली विभाग ने लगाया कैंप*
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ
घोसी। मऊ। विद्युत वितरण खण्ड घोसी द्वारा घोसी नगर के इसलामपुरा परती पर एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत रविवार की सुबह 11 बजे विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 15 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। बिल भुगतान न होने के चलते 10 उपभोक्ताओं के लाइन काटी गई तथा रू 2 लाख की राजस्व की वसूली की गई।इस योजना का उद्देश्य बकाया विद्युत बिलों का समाधान करके उपभोक्ताओं को राहत देना है।कैंप में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया और अपने लंबित बिजली बिलों का निपटारा करवाया। साथ ही रजिस्ट्रेशन भी कराया।
अधिशाषि अभियंता अजीत त्रिपाठी एवं एसडीओ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव के निर्देश पर आयोजित ओटीएस कैम्प में अवर अभियंता अजय त्रिवेदी ने उपस्थित रहकर उपभोक्ताओं को योजना के लाभ और प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत उपभोक्ता अपने बकाया बिल पर ब्याज माफी और आसान किस्तों की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। अजय त्रिवेदी ने कहा, “यह योजना उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा अवसर है। जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल लंबे समय से बकाया हैं, वे इस योजना का लाभ उठाकर अपने बिल का निपटारा कर सकते हैं।”इस के लिए उपभोक्ता विभाग के कार्यालय से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा ले। कैंप में मौजूद अन्य बिजली विभाग के कर्मचारीओ ने भी उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया और उन्हें योजना के तहत पंजीकरण करने में मदद की। उपभोक्ताओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कैंपों के माध्यम से विभाग की योजनाओं की जानकारी मिलती है और समस्याओं का समाधान भी आसान हो जाता है। बताया कि यह कैंप आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी लगाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ ले सकें।इस अवसर पर प्रवीण शर्मा, तेजबहादुर यादव आदि कर्मचारी उपस्थिति रहे।