Azamgarh :अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने थाना कंधरापुर पर थाना समाधान दिवस पर सुनी लोगों की समस्याएं फिर थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण
अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने थाना कंधरापुर पर थाना समाधान दिवस पर सुनी लोगों की समस्याएं फिर थाने का किया आकस्मिक निरीक्षण
आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आज शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह द्वारा थाना कंधरापुर पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में लोगों की समस्याओं को सुना गया एवं संबंधित को समस्या के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह द्वारा थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में थाना परिसर, कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, भोजनालय, बैरक, शौचालय व महिला हेल्पडेक्स का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी उपस्थित रहे।