Gazipur news:मोबाईल वाणी की बैठक संम्पन्न,पूरे जनपद से लोग हुवे शामिल

रिपोर्ट:सुरेश चन्द्र पाण्डेय

जखनियां गाजीपुर ,। स्थानीय क्षेत्र दुल्लहपुर के स्मार्टपुर हब सेन्टर जलालाबाद में ग्रामवाणी ऑर्गेनाइजेशन से आई टीम के कम्युनिटी एंड मीडिया मैनेजर ग्रामवाणी ऑर्गेनाइजेशन से अमरजीत जी और आइल दत्त ने जनपद में काम कर रहे महिला पुरुष साथियों के साथ जानकारीयों का आदान-प्रदान किया और क्षेत्र में आ रही कठिनाइयों के बारे में उनसे जाना साथ ही कहा कि जिस उद्देश्य से जनपद में गाजीपुर मोबाइल वाणी का संचालन किया गया है उसे उद्देश्य को सफल बनाने के लिए आप लोगों का जो योगदान लोगों को जागरूक करने के लिए निःशुल्क नम्बर 09266300111 पर डायल कर समाचार सुनाने ,सरकारी योजनाओं की जानकारी देने ,उसका लाभ दिलाने,स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी, मनरेगा से जुड़ी जानकारी, सहित कई पहलू पर विशेष कार्य किया जाता है वह सराहनीय है विशेष कर उन तमाम महिला साथियों का जिन्हें घरों से निकलने तक की आजादी नहीं है फिर भी इस ग्रामवानी आर्गेनाइजेशन से जुड़कर लोगों के बीच जाती हैं और उन्हें जागरूक करने सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और उनके साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करने का काम करती है यैसी महिलाएं धन्यवाद की पात्र हैं , साथ ही अलग-अलग तहसील, ब्लाक से आए सहयोगी संवाददाता भी क्षेत्र में काम करते वक्त आ रही परेशानियों के बारे में अवगत कराये जिसके बाद संस्था की तरफ से क्या सहयोग चाहिए उसे पर भी चर्चा हुई जिसके बारे में हुई चर्चा के जरिये जानकारियों के आदान-प्रदान के बाद यह निर्णय लिया गया कि इसे सफल बनाने के लिए जो भी कदम उठाया जाएगा वह आप सभी के विचारों से सहमत होकर किया जाएगा ताकि जिस उद्देश्य से इस जनपद में लॉन्च किया गया है उसे उद्देश्यों को पूरा किया जा सके इस बैठक में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर(ब्यूरो)गाजीपुर मोबाईल वाणी ओपेन्दर कुमार, रमेश सोनी,लल्लन यादव ,विनय ठाकुर,कपिलदेव,प्रमोद, पन्नालाल, सुरेश चंद्र पाण्डेय, कपिलदेव शर्मा, महिला टीम से सुनीता कुमारी, अंकिता मित्रा, सुष्मिता, मोनिका, मीरा,आदि लोग शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button