अपनी गिरफ्तारी पर रोक के लिए जियाउर्रहमान बार्क पहुंचे इलाहाबाद हाई कोर्ट, दाखिल की याचिका
Ziaur Rahman Bark approached the Allahabad High Court, filing a petition to stay his arrest
लखनऊ,: समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने संभल हिंसा मामले में अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग करते हुए बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।अपनी याचिका में उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है.बर्क ने तर्क दिया कि यदि उन्हें गिरफ्तार किया गया, तो यह अपूरणीय क्षति साबित होगी।जिलाउर रहमान बर्क संभल हिंसा के आरोपी है. मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी.बता दें कि संभल हिंसा को लेकर सात एफआईआर दर्ज की गई हैं. एसपी सांसद जियाउर रहमान बर्क और विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. दोनों पर हिंसा भड़काने का आरोप है.एसपी कृष्ण बिश्नोई ने बताया था कि संभल हिंसा मामले में अब तक 27,00 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.बर्क ने 29 नवंबर को आईएएनएस से बातचीत में कहा था, ”हम सुप्रीम कोर्ट गए क्योंकि हमें उम्मीद थी कि न्याय मिलेगा. कोर्ट ने अच्छा आदेश दिया है. निचली अदालतों में सुनवाई स्थगित कर दी गई है. साथ ही सर्वे रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में रखने को कहा गया है. प्रशासन को पूरे मामले में तटस्थ रहने का निर्देश दिया गया है।”,सपा सांसद ने कहा, ”अब हम इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर करेंगे, जिसमें हम मांग करेंगे कि मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया जाए, क्योंकि हम लोग हैं.” संतुष्ट नहीं।”24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे करने पहुंची टीम और पुलिसकर्मियों पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया था. इसके बाद स्थिति हिंसक हो गई. इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई.