Deoria news:शिक्षक की पिटाई से छात्र का हाथ टूटा
Deoria:Student's hand broken due to beating by teacher
देवरिया।जनपद के पुरवा चौराहा के समय स्थिति का एक मामला सामने आया है आप है कि विद्यालय के शिक्षक ने विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को बिना वजह पीटना शुरू कर दिया इस दौरान कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र शौर्य, उम्र 12 वर्ष को इतनी बुरी तरह डंडे से मारा पीटा कि उसके बाएं हाथ की कोनी में फैक्चर हो गया बताया जा रहा है कि विद्यालय में शिक्षक दिवस का कार्यक्रम एक दिन पहले आयोजित किया गया था सभी बच्चे तैयारी में लगे थे किसी भी शिक्षक कक्षा में पहुंचे और बिना कारण बताएं छात्रों को डांटना और पीटना शुरू कर दिए डंडे से करने पर सॉरी का हाथ टूट गया इस मामले को लेकर परिजनों ने कोतवाली थाने में तहरीर दी है अब देखना होगा कि पुलिस इस पर क्या कार्यवाही कर रही है।