वाराणसी: महादेव के ऑनलाइन दर्शन में हो रही ठगी, फर्जी वेबसाइट का बुना गया जाल
Varanasi: Fraud is happening in online darshan of Mahadev, a web of fake website has been created
वाराणसी, 19 जुलाई: उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में ऑनलाइन दर्शन और पूजा के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है।उन्होंने बताया कि ”काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से सिर्फ एक ही आधिकारिक वेबसाइट www.Skvt.Org बनाई गई है। इसी वेबसाइट के माध्यम से हम ऑनलाइन रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक, पूजन और हवन कराते हैं। जो श्रद्धालु काशी आकर बाबा के दर्शन और पूजन नहीं कर सकते हैं, वो ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं।”
”श्रद्धालु पूजन की क्रियाविधि और बाबा के दर्शन हमारे फेसबुक पेज और यू ट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। लेकिन कुछ शरारती तत्व फर्जी वेबसाइट चला रहे हैं। वो सावन में कुछ पैसे लेकर रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक समेत अन्य पूजा कराने का दावा कर रहे हैं, जो फर्जी है।”
उन्होंने कहा,”काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट इस तरह की किसी भी व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल नहीं है। हमारे यहां न्यूनतम दर पर ज्योतिर्लिंग में रुद्राभिषेक, दुग्धाभिषेक जैसी पूजा कराई जाती है, इसका शुल्क साढ़े चार सौ रुपये है। यह सिर्फ सामग्री एकत्रित करने के लिए ली जाती है।”
उन्होने बताया कि हवन-पूजा कराने वाले फर्जी वेबसाइट और पोर्टल के खिलाफ हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस जांच के बाद पता चलेगा कि इसमें कौन लोग शामिल हैं।बता दें कि इस साल सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दर्शन की सुविधा की शुरुआत की गई है। ऐसे में श्रद्धालु घर बैठकर आसानी से महादेव के दर्शन कर पाएंगे।